Ramadan News: रमजान के पाक महीने में दुआ कर रहे मौलाना की थम गई सांसे
Ramadan News: शहडोल। रमजान के पाक महीने में जन्नत के सभी दरवाजे खुले होते हैं। कहते हैं कि यदि इस माह में किसी का इंतकाल हो जाए तो वो सीधे जन्नत जाता है। ऐसा ही एक मामला शहडोल जिले में सामने आया है। यहां फजिर की नमाज के बाद दुआ कर रहे एक मौलाना साहबान की तबीयत बिगड़ने से मौके पर ही उनका इंतकाल हो गया। रमजान के इस पाक महीने में उनके इंतकाल के बाद कब्रिस्तान में पैर रखने की भी जगह नहीं थी। काफी मशक्कत के बाद मौलाना के शव को सुपुर्दे खाक किया गया।
नमाज पढ़ते समय हुई मौत
नूरी मस्जिद के सदर हाजी इकबाल अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि नूरी मस्जिद के इमाम और शहडोल जिले के पुरानी बस्ती के पास रहने वाले 50 वर्षीय मौलाना गुलाम रब्बानी बरकाती का कल सुबह फजर की नमाज (Ramadan News) पढ़ रहे थे। इसी दौरान दुआ कर रहे मौलाना साहब की अचानक तबियत बिगड़ी और उनका इंतकाल हो गया।
आखिरी जनाजे में उमड़ी भारी भीड़
हालांकि वहां मौजूद लोगों ने एहतियात बरतते हुए उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल शहडोल ले गए, जहां डाक्टर नहीं थे। परंतु अस्पताल में उपस्थित स्टाफ ने चिकित्सकीय परीक्षण के बाद मौलाना साहब को मृत घोषित कर दिया। उनके इंतकाल की खबर से उनके चाहने वालों में मातम सा छा गया। उनके इंतकाल के बाद उनके जनाजे को ईदगाह कब्रिस्तान ले जाया गया। उनके मातम में इतनी भीड़ थी कि पैर रखने की भी जगह नहीं थी। भारी भीड़ के साथ इन्हें ईद गाह के कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया।
(शहडोल से इरफान खान की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Vishwas Sarang MP: सारंग बोले, ‘गांधी परिवार का हिंदुत्व ढकोसला है’