Rameshwar Sharma Statement: "राहुल गांधी के परनाना, दादी और पिता रामभक्तों को नहीं रोक पाए, वो क्या रोकेंगे"- रामेश्वर शर्मा
Rameshwar Sharma Statement: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा राम जन्मभूमि से जुड़े आंदोलनकारियों को लेकर दिए गए बयान पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा (Rameshwar Sharma) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने राहुल गांधी के बयान को मूर्खतापूर्ण करारा दिया है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है।
बीजेपी नेता ने कहा, "मैं राहुल गांधी को बता देना चाहता हूं कि तुम्हारी दादी इंदिरा गांधी, तुम्हारे पिताजी राजीव गांधी ने बार-बार राम जन्म भूमि आंदोलन को कुचलने की कोशिश की थी। ना राम भक्त उनसे डरे, ना वो रामभक्तों को कुचल पाए। तुम्हारे पिताजी के समय भी हमने डंके की चोट पर कहा था कि सरकार 100 बार चाहे जितने हथियार उठा ले, सरकार चाहे गोली चला दे, हम भूमि पूजन करेंगे।"
रामेश्वर शर्मा ने कहा, "आज हम गर्व के साथ कह सकते हैं कि 6 दिसंबर को हम भी अयोध्या गए थे। कारसेवकों ने बाबरी ढांचा तोड़कर अपनी ताकत दिखाई थी। 22 जनवरी, 2024 को राम जन्म भूमि पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भव्य और दिव्य श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कर हिंदुओं की ताकत का परिचय दे दिया।"
राहुल गांधी किसी मुगालते में मत रहो- रामेश्वर
बीजेपी नेता ने कहा, "राहुल गांधी किसी मुगालते में मत रहो, तुम्हारे पिताजी के पास 400 सीटें थीं पर राम से टकराए तो जीरो पर आकर खड़े हो गए। इसलिए ध्यान रखो राहुल गांधी 99 के फेर में आकर बदतमीजी मत करो। रावण से लेकर कांग्रेस तक श्रीराम जी से जो-जो टकराये हैं वह सब मारे गए हैं कोई नहीं बचा।"
शर्मा ने कहा, "जो राम का विरोध करता है हिंदुस्तान की जनता उसका विरोध करती है। राहुल गांधी तुम्हारे मुगालते हम जल्दी दूर करेंगे। तुम क्या कोई भी ताकत राम जन्मभूमि आंदोलन को नहीं कुचल पाई। साधु संतों के नेतृत्व में चलने वाला आंदोलन विजय के साथ पूरा हुआ है। तुम्हारी बाबरी जिसके लिए तुम रोते थे और पूरी कांग्रेस छाती पीटती थी उसका नामोनिशान मिट गया है।"
यह भी पढ़ें:
MP Cabinet Expansion: मोहन यादव सरकार का कल होगा विस्तार, इनकी लग सकती है लॉटरी
MP Budget Special: शिवराज सिंह चौहान का 'लोकलुभावन बजट' बनाम मोहन यादव का 'विकास बजट'