Rani Kamlapati Statue: रानी कमलापति की प्रतिमा के सामने अश्लील डांस का वीडियो वायरल, भोपाल सांसद ने की गिरफ्तारी की मांग

Rani Kamlapati Statue: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आर्च ब्रिज के किनारे स्थापित रानी कमलापति की प्रतिमा के सामने अश्लील डांस करते हुए एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर भोपाल सांसद आलोक...
rani kamlapati statue  रानी कमलापति की प्रतिमा के सामने अश्लील डांस का वीडियो वायरल  भोपाल सांसद ने की गिरफ्तारी की मांग

Rani Kamlapati Statue: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आर्च ब्रिज के किनारे स्थापित रानी कमलापति की प्रतिमा के सामने अश्लील डांस करते हुए एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर भोपाल सांसद आलोक शर्मा सहित अन्य लोगों ने आपत्ति जताई है। सासंद ने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट भी की है।

रानी कमलापति की प्रतिमा के सामने बनाया अश्लील वीडियो

भोपाल सांसद ने सुबह पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी से मुलाकात कर वीडियो बनाने वाले युवक की गिरफ्तारी की मांग की। गौरतलब है कि सासंद ने ही महापौर रहते हुए रानी कमलापति की भव्य प्रतिमा (Rani Kamlapati Statue) स्थापित करवाई थी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया कि भोपाल में राजा भोज और रानी कमलापति का गौरवशाली इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि रानी कमलापति की प्रतिष्ठा को स्थापित करने के लिए मैंने महापौर रहते हुए जहां रानी कमलापति ने जौहर किया था, उस स्थान पर उनकी विशाल प्रतिमा स्थापित कराई है। उनकी प्रतिमा के सामने किसी ने अश्लील वीडियो बनाया है, जो आपत्तिजनक है।

रानी कमलापति के प्रतिमा स्थल पर पहले भी हुई हैं इस तरह की हरकतें

उन्होंने पुलिस कमिश्नर से आग्रह किया कि जिसने यह वीडियो बनाया है, इसकी तहकीकात करके दोषी के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जाए। आलोक शर्मा के साथ कई बीजेपी नेता भी मौजूद रहे। पुलिस कमिश्नर हरि नारायण चारी मिश्र ने ज्ञापन लिया। अभी तक वीडियो बनाने वाले युवक की पहचान नहीं हो सकी है। उल्लेखनीय है कि रानी कमलापति की मूर्ति को लेकर पहले भी शिकायत की जा चुकी है। यहां पर आसामाजिक तत्व प्रतिमा की लाइट भी ले गए थे और केबल भी चोरी कर लिया था। इसकी शिकायत थाने में भी की गई थी लेकिन आज तक किसी को नहीं पकड़ा जा सका। अब यह नया मामले सामने आया है जिसमें युवक ने रील बनाते हुए अश्लील डांस किया। अभी भोपाल में मंदिरों में रील बनाने वालों के खिलाफ भी मुहिम चलाई जा रही है। कई महीनों पहले इस तरह लड़कियों द्वारा मंदिरों में रील बनाए जाने को लेकर थाने में शिकायत भी दर्ज की गई थी ।

कौन थीं रानी कमलापति

रानी कमलापति गोंड राजवंश की एक प्रमुख शासक रहीं। उन्होंने 18वीं शताब्दी में भोपाल पर शासन किया था। उनके समय में भोपाल ने काफी तरक्की की थी। कुछ समय पहले ही भोपाल के महापौर ने उनकी प्रतिमा भोपाल में स्थापित करवाई थी। वर्तमान में यह एक प्रमुख पर्यटन स्थल बन चुकी है जो राज्य की संस्कृति एवं सभ्यता में उनके योगदान और विरासत को दर्शाती है।

यह भी पढ़ें:

Bhopal Crime News: अगर आपकी भी एफडी है तो हो जाएं सतर्क, चपरासी और बैंक मैनेजर ने 10 करोड़ की एफडी पर किया हाथ साफ

Mahaganesh Temple Bhopal: भोपाल में महागणेश का ऐसा अद्भुत मंदिर जहां दस भुजाओं वाले गणेश हैं मौजूद

Achleshwar Temple Gwalior: खुदाई करवाई, हाथियों से खिंचवाया, फिर भी हिला नहीं पाए थे अचलेश्वर शिवलिंग को महाराज, मंदिर में उमड़ रही भक्तों की भीड़

Tags :

.