मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Rani Kamlapati Train Derail: यात्री ट्रेन के दो कोच पटरी से उतरे, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

Rani Kamlapati Train Derail: नर्मदापुरम। इटारसी रेलवे जंक्शन पर ट्रेन के कोच पटरी से उतरने की खबर सामने आई है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार रानी कमलापति स्टेशन से चलकर सहरसा जाने वाली मैसूर कमलापति स्पेशल ट्रेन 01663 (Rani...
06:49 PM Aug 12, 2024 IST | MP First

Rani Kamlapati Train Derail: नर्मदापुरम। इटारसी रेलवे जंक्शन पर ट्रेन के कोच पटरी से उतरने की खबर सामने आई है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार रानी कमलापति स्टेशन से चलकर सहरसा जाने वाली मैसूर कमलापति स्पेशल ट्रेन 01663 (Rani Kamlapati Train Derail) इटारसी के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर आ रही थी। उसी समय उसके दो एसी कोच पटरी से उतर गए हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर आते समय हुआ हादसा

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। कोच उतरने से ट्रेन में सवार यात्रियों में दहशत हो गई। हादसा ट्रेन के इटारसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर प्रवेश करने के दौरान हुआ। अधिकारी घटना के कारणों की जांच में तथा हालातों को सामान्य करने में जुट गए हैं।

ट्रेन में सवार यात्रियों ने बताया कि इटारसी रेलवे स्टेशन पर मैसूर रानीकमलपति स्पेशल यात्री ट्रेन आज शाम 6.10 बजे इटारसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर प्रवेश कर रही थी। ट्रेन का इंजन प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंच गया था लेकिन उसी समय कोच नंबर B-1, B-2 पटरी से उतर गए। कोचों को तेजी से हिलता देख कोच ने सवार यात्रियों में डर का माहौल हो गया। ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से पटना की तरफ जा रही थी।

अधिकारियों ने कोच को वापिस पटरी पर लाने की कवायद शुरू की

मौके पर पहुंचे स्थानीय रेलवे अधिकारियों ने पटरी से उतरे कोचों को वापस पटरी पर लाने की कवायद शुरु कर दी थी। ट्रेन लगभग दो से तीन घंटे स्टेशन पर ही खड़ी रहने की उम्मीद बताई जा रही है। सूत्र बता रहे है कि ट्रेन प्लेटफार्म पर प्रवेश कर रही थी जिस वजह से उसकी स्पीड काफी धीमी थी। इस वजह से ही कोई बड़ा हादसा होने से बच गया और यात्रियों की जान बच सकी।

यह भी पढ़ें:

MP Political News: कमलेश शाह को क्यों नहीं मिल पा रहा मंत्री पद, क्या रामनिवास रावत बने राह में रोड़ा?

Rajgarh Train Accident: जिस ट्रेन से सफर कर रहा था शख्स, एक छोटी सी गलती के चलते ऊपर से गुजर गए 14 डिब्बे

Tags :
itarsi newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsRani Kamlapati Train accidentrani kamlapati train derailTrain AccidentTrain derailedएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article