मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Rape Accused Commits Suicide: आरोपी ने खुद की कनपटी में मारी गोली, मरने से पहले फेसबुक पर किया चौकाने वाला खुलासा!

Rape Accused Commits Suicide: छतरपुर। जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मौराहा गांव में रेप पीड़िता और उसके परिवार पर गोली चलाने वाले आरोपी ने आज खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। भोला अहिरवार ने अपने फेसबुक पेज...
03:39 PM Oct 08, 2024 IST | Himanshu Agarwal

Rape Accused Commits Suicide: छतरपुर। जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मौराहा गांव में रेप पीड़िता और उसके परिवार पर गोली चलाने वाले आरोपी ने आज खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। भोला अहिरवार ने अपने फेसबुक पेज पर जिस पूछी रोड सिद्ध बाबा के पहाड़ पर खुद की लोकेशन बताई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी को आत्मसमर्पण करने को कहा। इस दौरान आरोपी ने खुद को सरेंडर करने के बदले गोली मारकर खुदखुशी कर ली।

यह है पूरा मामला

दरअसल, सोमवार को मोराहा गांव में हुए गोली कांड में एक बुजुर्ग शख्स की मौत हो गई थी। वहीं, चाचा-भतीजी गंभीर तौर पर घायल हो गए थे, जिन्हें जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर किया गया। गोली कांड को अंजाम देने वाले आरोपी भोला अहिरवार पर लगभग दो माह पहले रेप का आरोप लगा था। इसी मामले में राजीनामा करने का दबाव बनाने के लिए उसने रेप पीड़िता, उसके दादा व चाचा पर गोलियां दाग दी थीं। घटना में जहां दादा की मौत हो गई वहीं, रेप पीड़िता और उसका चाचा घायल हो गए थे। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी पर 20 हजार का इनाम भी घोषित किया था।

 

आरोपी के ट्वीट ने लाया नया मोड़

वहीं, आज सुबह इस कहानी में नया मोड़ आया। आरोपी ने सोशल मीडिया फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा कि उसने कोई रेप नहीं किया। वह निर्दोष है और उसे रेप केस में झूठा फसाया गया है। हालांकि, आरोपी ने गोलीकांड की घटना को अपनी पोस्ट में स्वीकार किया था। पुलिस पर भी गंभीर आरोप, आरोपी द्वारा अपनी पोस्ट में लगाए गए थे। साथ ही उसने पोस्ट में एसपी को संबोधित करते हुए लिखा था कि पूछी रोड पर सिद्ध बाबा की पहाड़ी पर वह मौजूद है। एसपी साहब आप यहीं पर आ जाएं। जब पुलिस उसके पास पहुंचने का प्रयास कर रही थी, तभी उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

आरोपी को सरेंडर करने के लिए कहा

घटनास्थल पर भारी पुलिस बल के साथ एसपी छतरपुर अगम जैन भी मौजूद थे। वहीं, आईजी सागर प्रमोद वर्मा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बीते रोज आरोपी द्वारा गोलीकांड की घटना के बाद लगातार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी। पूर्व में भी पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लगातार प्रयास किए और पुलिस टीम जम्मू भी गई थी। वहीं, आईजी का कहना है कि आरोपी द्वारा पोस्ट डालने के पहले ही पुलिस को सुबह ही आरोपी की लोकेशन की जानकारी हो चुकी थी।

पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी कर आरोपी को सरेंडर करने को कहा। आईजी के अनुसार आरोपी ने पुलिस पर दो फायर किए, जवाब में पुलिस ने भी चार राउंड फायर किए और जब आरोपी ने यह देखा कि वह घिर चुका है तो फिर उसने खुद की कनपटी में गोली मार ली। बता दें दो माह पूर्व हुए रेप के मामले में पीड़ित और आरोपी दोनों पक्ष द्वारा सिविल लाइन पुलिस पर आरोप लगा रहे थे, जिसे लेकर आईजी ने हर पहलू से जांच कराने की बात कही।

ये भी पढ़ें: Mandre Ki Mata Temple: सिंधिया राजघराने की कुलदेवी हैं ‘मांढरे की माता’, इनके दर्शन मात्र से मिलती है अद्भुत शांति

ये भी पढ़ें: Accused Harish Arrested: आरोपी के साथ बीजेपी नेता की फोटो से सियासत में भूचाल, कांग्रेस के तंज पर वीडी शर्मा ने दी सफाई

Tags :
accused called himself innocentBhola AhirwarChhatarpurchhatarpur hindi newsChhatarpur Hindi SamacharChhatarpur Newschhatarpur news in hindiCrime NewsLatest Chhatarpur News in Hindimade serious allegations against police and victim's sideMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMadhya Pradesh Policemp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsRape Accused Commits SuicideRape accused committed suicideRape Caserapist shot himselfSuperintendent of Policevictimएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़छतरपुरछतरपुर हत्याकांडबलात्कारमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश पुलिसमध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजरेप केस

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article