Rapist Father Life Imprisonment: जान से मारने की धमकी देकर सौतेली बेटी से किया था रेप, दुष्कर्मी पिता को आजीवन कारावास

Rapist Father Life Imprisonment: जिला एवं सत्र न्यायालय ने अपनी ही सौतेली बेटी से दुष्कर्म के मामले में आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
rapist father life imprisonment  जान से मारने की धमकी देकर सौतेली बेटी से किया था रेप  दुष्कर्मी पिता को आजीवन कारावास

Rapist Father Life Imprisonment: ग्वालियर। जिला एवं सत्र न्यायालय ने अपनी ही सौतेली बेटी से दुष्कर्म के मामले में आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। न्यायालय ने आरोपी पर 25 हजार रूपए का जुर्माना भी ठोक दिया। इसके साथ ही कोर्ट ने पीड़िता की आयु और घटना को देखते हुए 2 लाख 50 हजार रुपए की प्रतिकर राशि प्रदान करने के निर्देश भी जारी किए। पीड़िता की मां ने अपने पहले पति के निधन के बाद आरोपी के साथ दूसरा विवाह किया था। पीड़िता भी अपने सौतेले पिता के साथ ही रहती थी।

दुष्कर्मी पिता को जेल

जिला एवं सत्र न्यायालय के विशेष न्यायाधीश तरुण सिंह ने आरोपी को पॉक्सो एक्ट के अपराध में दोषी पाए जाने पर यह सजा सुनाई। न्यायालय ने अपने आदेश में कहा कि आरोपी के खिलाफ आरोप प्रमाणित पाए गए। आरोपी पर गंभीर आरोप है लिहाजा इस मामले में उसे कोई छूट दिया जाना उचित नहीं है। विशेष लोक अभियोजक आशीष राठौर ने न्यायालय से निवेदन किया कि 16 साल से कम उम्र की बालिकाओं के साथ बढ़ती अपराधों की घटनाओं को देखते हुए आरोपियों को अधिक से अधिक दंड दिया जाए।

इस तरह हुई थी वारदात

बता दें कि पीड़िता की मां एक प्राइवेट हॉस्पिटल में नर्स की जॉब करती थी और उसकी ड्यूटी अक्सर नाइट में ही रहती थी। इसी का फायदा उठाकर आरोपी आए दिन अपनी सौतेली बेटी के साथ गलत हरकत करता था। एक दिन जब पीड़िता की मां अस्पताल में नाइट ड्यूटी के लिए गई। आरोपी के द्वारा मौके का फायदा उठाते हुए दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे डाला। आरोपी की बेटी लगातार उसे रोकती रही, रोती रही, चीखती रही लेकिन उसकी आंखों में हैवानियत सवार थी। दूसरे दिन जब पीड़िता की मां घर आई तब उसकी बेटी के द्वारा रोते हुए सारी घटना बताई।

पीड़ित बेटी ने अपनी मां से कहा कि आपके जाने के बाद रात में पिता ने मेरे साथ गलत काम किया। साथ ही बेटी ने यह भी बताया इस घटना के बारे में यदि अपनी मां को बताया तो यह तुम्हारा आखिरी दिन होगा। जैसे ही मां को इस पूरी घटना का पता चला तो मां के द्वारा तत्काल बेटी को लेकर थाना विश्वविद्यालय में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने डीएनए टेस्ट भी कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई।

ये भी पढ़ें: Congress Protest News: हाथ में कटोरा लेकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेसी विधायक, प्रदर्शन देख हर कोई हैरान

ये भी पढ़ें: Parvati Kalisindh Chambal Link Project: पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक प्रोजेक्ट का पीएम ने किया शुभारंभ, जलशक्ति मंत्री ने मोदी को बताया भागीरथ

Tags :

.