मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

चाची ने पैर से दबाकर की निर्मम पिटाई, माता-पिता में तलाक के बाद दादा-दादी के साथ रह रही पीड़ित बच्ची

Ratlam Crime News रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम में चाची और भतीजी के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। माता पिता में तलाक के बाद अपने दादा-दादी के साथ रह रही बच्ची को पैरों में दबाकर...
01:43 PM Aug 22, 2024 IST | Rajesh Purohit
featuredImage featuredImage

Ratlam Crime News रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम में चाची और भतीजी के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। माता पिता में तलाक के बाद अपने दादा-दादी के साथ रह रही बच्ची को पैरों में दबाकर चाची ने बुरी तरह से पिटाई की है। महिला के द्वारा नाबालिग को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रतलाम पुलिस हरकत में आई है। बच्ची के नाना ने आरोपी चाची के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है।

रतलाम में चाची की करतूत वायरल

दरअसल पूरा मामला रतलाम के दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र का है। जहां 13 वर्षीय नाबालिग के साथ उसकी चाची ने मारपीट की है। माता-पिता में तलाक होने के बाद लड़की अपने दादा-दादी के साथ रहती है। घर में उसके चाचा-चाची भी साथ ही रहते हैं। पीड़ित लड़की की एक और बहन है जो माता-पिता में तलाक के बाद अपनी मां के साथ रहती है। बुधवार रात लड़की की चाची ने उसे पैरों में दबाकर निर्मम तरीके से पिटाई की। देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

वीडियो वायरल होने पर एसपी ने लिया संज्ञान

वहीं, एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने मामले को संज्ञान में लेकर दीनदयाल नगर पुलिस को जांच के लिए निर्देश दिया है। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने थाना प्रभारी को फौरन जांच कर कार्रवाई करने को कहा है। एसपी के निर्देश पर पुलिस की टीम देर रात पुलिस लड़की के घर पहुंची। वहीं, मारपीट का वीडियो देखने के बाद लड़की के नाना और अन्य परिजन भी थाना पहुंचे और नातिन के साथ मारपीट करने वाली चाची के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया।

आरोपी चाची के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

पीड़ित लड़की के नाना ने शिकायत में बताया है, "मेरी नातिन के साथ अमानवीय तरीके से मारपीट की गई है। इस घटना से मैं नि:शब्द हूं। मेरी बेटी का उसके पति से तलाक हो चुका है। नातिन 2 जुड़वा बहन है। एक बेटी के साथ रहती है और दूसरी दादा-दादी के साथ रहती है। परिवार की सहमति से ही यह निर्णय लिया गया था। नातिन के साथ चाची ने मारपीट की है, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।"

ये भी पढ़ें: Rape Laws in India: पोर्न कंटेंट के चलते बढ़ रही हैं रेप, गैंगरेप की वारदातें, अभी ये हैं कानूनी सजा के प्रावधान

ये भी पढ़ें: Drunk Policeman Jabalpur: कांस्टेबल ने युवकों को मार-मार कर किया लहूलुहान, वायरल वीडियो में नशे में धुत आरक्षक की जांच शुरू!

Tags :
Aunty beats niece in RatlamCrime in Ratlammp firstMP Latest NewsMP latest News hindiMP newsRatlam Crime NewsRatlam Latest NewsRatlam NewsRatlam PoliceRatlam Police ActionRatlam Viral Videoviral video

ट्रेंडिंग खबरें