चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटी में भीषण धमाका, हादसे में 11 साल की मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत, 2 घायल

Ratlam Electric Scooter Blast रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम में इलेक्ट्रिक स्कूटी में चार्जिंग के दौरान भीषण विस्फोट हो गया। विस्फोट के बाद घर में आग लग गई, जिसके चलते 11 साल सी मासूम बच्ची की मौत हो गई। इस...
चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटी में भीषण धमाका  हादसे में 11 साल की मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत  2 घायल

Ratlam Electric Scooter Blast रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम में इलेक्ट्रिक स्कूटी में चार्जिंग के दौरान भीषण विस्फोट हो गया। विस्फोट के बाद घर में आग लग गई, जिसके चलते 11 साल सी मासूम बच्ची की मौत हो गई। इस हादसे में 2 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।

चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटी में धमाका

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना रतलाम शहर के लक्ष्मणपुरा की है। सुबह-सुबह भगवती मौर्य के घर चॉर्जिंग पर लगी इलेक्ट्रिक स्कूटी में जोरदार विस्फोट हो गया। तेज आवाज के साथ विस्फोट (Ratlam Electric Scooter Blast) होते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में आसपास के लोग पहुंचे। घटना स्थल पर पहुंची पार्षद कविता महावर ने फायर ब्रिगेड को कॉल कर बुलाया। जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक स्कूटी और बाइक जलकर राख हो गई थी। आग से घर का अधिकतर सामान भी जलकर खाक हो गया है।

Ratlam Electric Scooter Blast

स्कूटी में विस्फोट के चलते 11 साल की बच्ची की मौत

जानकापी के मुताबिक, भगवती मौर्य की बड़ौदा निवासी पुत्री सोनाली अपनी बेटियों के साथ यहां पर आई हुई है। सुबह 5 बजे वह वापस ससुराल जाने वाली थी। धमाके में मृत बच्ची (Electric Scooter Catches Fire) की पहचान अंतरा चौधरी उम्र- 11 वर्ष के रूप में हुई है। वहीं, घायलों में भगवती मौर्य एवं 12 वर्षीय लावण्या भी शामिल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: Gwalior Tantrik: घर पर आपदा का भय दिखाकर ज्योतिष ने महिला से ठग लिए 10 लाख के गहने, बदले में दिया आटा

ये भी पढ़ें: Bhopal Sex Racket: भोपाल में स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, रेड में 50 से अधिक युवक-युवतियां गिरफ्तार

Tags :

.