मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Ratlam Police Action: मंदिर के बाहर काटकर फेंका गोवंश का सिर, एक्शन में आया प्रशासन, आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर

Ratlam Police Action: रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम स्थित मंदिर परिसर में गोवंश का सिर काटकर फेंकने के मामले पर प्रशासन एक्शन मोड में आ गया। घटना जावरा क्षेत्र की है, जहां शुक्रवार को बढ़ते सांप्रदायिक तनाव को रोकने के...
09:30 PM Jun 14, 2024 IST | Yashodan Sharma
Ratlam Police Action

Ratlam Police Action: रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम स्थित मंदिर परिसर में गोवंश का सिर काटकर फेंकने के मामले पर प्रशासन एक्शन मोड में आ गया। घटना जावरा क्षेत्र की है, जहां शुक्रवार को बढ़ते सांप्रदायिक तनाव को रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई। वहीं नामजद दो आरोपी सलमान और शाकिर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इसके बाद दोपहर तक मामला थोड़ा शांत हुआ।

आरोपियों के घर पर चला बुल्डोर

रतलाम रेंज के डीआईजी मनोज सिंह, ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही उनके घर पर बुल्डोजर चलवाकर(Ratlam Police Action) तोड़ दिया गया, तब जाकर लोगों का आक्रोश शांत हुआ। उधर जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पाण्डे ने शहर की जनता से शांति की अपील की है।

सुनियोजित तरीके से दिया घटना को अंजाम

डीआईजी ने एक शंका और जाहिर की और बताया कि यह पूरा घटनाक्रम सुनियोजित तरीके से किया गया है। इन दोनों आरोपियों के अलावा कोई और भी षड्यंत्रकारी है, जो जावरा की फिजा बिगड़ना चाहता है। प्रदर्शनकारियों ने कुछ जगह पर पत्थरबाजी भी की है, जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस(Ratlam Police Action) के गोले भी छोड़े।

होगी कड़ी कार्रवाई

आप को बता दें कि जावरा हुसैन टेकरी के कारण मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है। डीआईजी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि दो आरोपियों को पकड़ लिया गया है। मुख्यमंत्री के मनसा अनुरूप कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह जो घटनाक्रम हुआ है जावरा की जगनाथ मंदिर में इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है।

पूरे घटनाक्रम पर पुलिस की नजर

पुलिस एवं प्रशासन पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है। लॉयन ऑर्डर की स्थिति के लिए 24 बटालियन जावरा के कमांडेंट अमित तोलानी पुलिस वालों के साथ में चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए रखे है। उन्होंने कहा कि आगामी त्यौहारों को देखते हुए पूरे जावरा शहर को सीसीटीवी सर्विलेंस पर डाला जाएगा।

यह भी पढ़ें: Shahdol Crime: एंबुलेंस से हो रही थी नशे की तस्करी, पुलिस के हत्थे चढ़ा गिरोह, हिरासत में तीन आरोपी

यह भी पढ़ें: Gwalior News: ग्वालियर में खनन माफिया और प्रशासन की सांठगांठ, खदानों की गहराई में किया भ्रष्टाचार

Tags :
madhya pradeshMP CrimeMP newsRatlamratlam cow head thrownRatlam CrimeRatlam NewsRatlam Police Action

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article