मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Ratlam News: नाक और यूरिन में नली लगे मरीज ने अस्पताल के बाहर किया हंगामा, जानें पूरा मामला

Ratlam News: रतलाम। जिले में सरकारी के साथ अब प्राइवेट हॉस्पिटल में स्वास्थ्य सेवाएं असंवेदनशील हो चुकी हैं। 80 फीट रोड पर स्थित जीडी हॉस्पिटल में भर्ती एक युवक ने यूरिन और नाक में लगी नलियों के साथ अर्धनग्न अवस्था...
01:52 PM Mar 04, 2025 IST | Pushpendra

Ratlam News: रतलाम। जिले में सरकारी के साथ अब प्राइवेट हॉस्पिटल में स्वास्थ्य सेवाएं असंवेदनशील हो चुकी हैं। 80 फीट रोड पर स्थित जीडी हॉस्पिटल में भर्ती एक युवक ने यूरिन और नाक में लगी नलियों के साथ अर्धनग्न अवस्था में बाहर निकलकर जमकर हंगामा किया। हाथ में यूरिन की थैली पकड़कर बाहर आया भर्ती युवक दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र में बीती रात मारपीट में घायल हुआ था।

युवक ने लगाए अस्पताल पर आरोप

बीती रात उपचार के दौरान उसे मेडिकल कॉलेज से इंदौर रेफर किया था, लेकिन परिजन उसे बेहतर उपचार के लिए जीडी हॉस्पिटल लेकर आए थे। भर्ती युवक का आरोप है कि उसे उपचार के दौरान अस्पताल में बंधक बना दिया था। परिजनों से लगातार राशि की मांग की जा रही है। घायल भर्ती युवक वीडियों में उपचार के लिए आमजन से जीडी हॉस्पिटल में नहीं आने की अपील करता भी सुनाई दे रहा है।

अस्पताल के बाहर मरीज का हंगामा

आज दोपहर में 80 फीट रोड स्थित जीडी हॉस्पिटल के बाहर राहगीरों के भीड़ जमा हो गई। राहगीर माजरा समझने के साथ युवक के शोर मचाने का वीडियो बनाने लगे। जीडी हॉस्पिटल में भर्ती युवक का नाम बंटी निनामा है। राहगीरों के वीडियो बनाने के दौरान माजरा कैद हुआ है कि उसे भर्ती करने के बाद से उपचार के नाम पर बांध दिया था। परिजनों से लगातार राशि की मांग की जा रही है। राहगीरों के बनाए वीडियो में भर्ती युवक आक्रोशित होकर साफ कहता नजर आ रहा है कि यहां पर कोई मत आना यह लोग चोर हैं।

पुलिसकर्मियों ने कराया शांत

हंगामे की सूचना मिलने पर मौके पर औद्योगिक क्षेत्र थाने से पुलिसकर्मी भी पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित भर्ती युवक बंटी निनामा सहित परिजनों को शांत कराने की काफी कोशिश की। राहगीरों द्वारा बताया जा रहा है कि भर्ती युवक अनाप-शनाप राशि बिल में जोड़ने से नाराज था। इसके अलावा उसके साथ महिलाएं भी आक्रोशित हो रही थीं। उन्होंने जीडी हॉस्पिटल प्रशासन के मनमाने रवैये को लेकर जमकर नाराजगी जाहिर की। गंभीर मामले में जीडी हॉस्पिटल के संचालक डॉ. लेखराज पाटीदार से संपर्क कर उनका पक्ष लेना चाहा, लेकिन उनके द्वारा मोबाइल रिसीव नहीं किया गया।

(रतलाम से राजेश पुरोहित की रिपोर्ट)

ये भई पढ़ें: Singrauli News: कोयले के लिए हटाए जाएंगे 1 लाख से ज्यादा लोग, मिटने वाला है सिंगरौली का नामोनिशां!

ये भी पढ़ें: Prahlad Patel Controversy: भीख वाले बयान पर प्रहलाद पटेल अडिग, बोले- समाज को सशक्त बनाना उद्देश्य है, अपमानित करना नहीं

Tags :
Crime NewsLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsRatlam NewsRatlam News in Hindiserious allegations against hospital managementTop NewsTrending NewsViral PostYouth creates ruckus outside hospitalएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article