Ratlam Palestine Flag: रतलाम में मिलादुन्नबी के जुलूस में फहराए गए फिलिस्तीन के झंडे, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Ratlam Palestine Flag: रतलाम। आज पूरे देश में मिलादुन्नबी के मौके पर मुसलमानों के द्वारा जुलूस निकाला गया। इसी कढ़ी में रतलाम में जुलूस के दौरान कई स्थानों पर फिलिस्तीन के झंडे फहराते हुए देखा गया। फिलिस्तीनी झंडे फहराने का...
ratlam palestine flag  रतलाम में मिलादुन्नबी के जुलूस में फहराए गए फिलिस्तीन के झंडे  वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Ratlam Palestine Flag: रतलाम। आज पूरे देश में मिलादुन्नबी के मौके पर मुसलमानों के द्वारा जुलूस निकाला गया। इसी कढ़ी में रतलाम में जुलूस के दौरान कई स्थानों पर फिलिस्तीन के झंडे फहराते हुए देखा गया। फिलिस्तीनी झंडे फहराने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शहर में आज निकाले गए मिलादुन्नबी के जुलूस में कुछ युवाओं ने फिलिस्तीन के बड़े-बड़े झंडे फहराए। मुस्लिम समुदाय के जुलूस में फिलिस्तीन के झंडे फहराने को लेकर शहर में अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

डीजे पर गूंजे विवादित भाषण

बात सिर्फ फ्लैग फहराने की नहीं है। जुलूस में शामिल लोगों ने तथाकथित तौर पर डीजे पर विवादित भाषण भी लगाए। इसमें एआईएमआईएम नेता अकबरूद्दीन औवेसी का विवादित भाषण डीजे पर बज रहा था। इस भाषण में औवेसी का मुसलमानों की जनसंख्या बताकर भड़काते हुए सड़कों पर उतरने की बात कही थी। उनका यह बयान डीजे पर लगातार बजाया जा रहा था।

इस मामले पर कुछ लोग इसे हास्यास्पद मान रहे हैं, तो कुछ इसे मानसिकता का परिचायक बता रहे हैं। फिलिस्तीन से हजारो किमी दूर रतलाम में फिलिस्तीन के झंडे फहराकर मुस्लिम समाज के लोग क्या प्रदर्शित करना चाहते हैं? यह प्रश्न भी सोशल मीडिया पर लगातार किया जा रहा है।

एक तरफ दुआ और दूसरी ओर हरकत

बता दें कि रतलाम में सुबह 8 बजे जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस बड़ी शानो शौकत के साथ निकाला गया। हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए, जिनका जगह-जगह स्वागत हुआ। एक तरफ तो जुलूस में शामिल लोगों ने देश में अमन और चैन भाई की दुआ की। साथ ही जुलूस में बैनर लिए बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता और अच्छे इंसान बनने वाले मैसेज दिए गए। वहीं, दूसरी ओर फिलिस्तीन के झंडे और भड़काऊ बयान ने लोगों का मन खट्टा कर दिया। फिलहाल, अभी तक इस मामले में पुलिस की ओर से कोई बयान नहीं आया है।

यह भी पढ़ें:

Bhopal Crime News: अगर आपकी भी एफडी है तो हो जाएं सतर्क, चपरासी और बैंक मैनेजर ने 10 करोड़ की एफडी पर किया हाथ साफ

Mahaganesh Temple Bhopal: भोपाल में महागणेश का ऐसा अद्भुत मंदिर जहां दस भुजाओं वाले गणेश हैं मौजूद

Tags :

.