रतलाम में रेल हादसे के बाद डीजल लूटने की मची होड़, जिसके हाथ में जो आया उसमें भरने लगा डीजल
Ratlam People Looted Diesel रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम रेल मंडल के रतलाम रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी बेपटरी हो गई। डीजल से भरी मालगाड़ी के तीन टैंकर बेपटरी होने के बाद एक टैंकर पलट गया। एक ओर इस हादसे से कई ट्रेनें प्रभावित हुईं, वहीं दूसरी ओर पलटे हुए टैंकर से डीजल रिस कर नाली में बहने लगा। ऐसे में डीजल बहने की सूचना जैसे ही आसपास के लोगों को लगी तो रेलवे लाइन पर डीजल लूटने की होड़ लग गई।
#Ratlam : रतलाम में रेल हादसे के बाद डीजल लूटने की होड़
Madhya Pradesh के रतलाम में रेल हादसे के बाद डीजल लूटने की होड़। मालगाड़ी बेपटरी होने की सूचना मिलते ही जिसके हाथ में जो आया डीजल लूटने रेलवे लाइन पर पहुंच गया।@RatlamDRM @RatlamCollector @RailMinIndia @Central_Railway… pic.twitter.com/5QRZh1ZLEo— MP First (@MPfirstofficial) October 4, 2024
रेल हादसे के बाद डीजल लूटने की होड़
रेल हादसे के बाद रतलाम में लोगों ने आपदा में अवसर ढूंढ लिया। डीजल रिसाव की सूचना मिलते ही क्या महिला, क्या बच्चे, क्या बुजुर्ग हर उम्र के लोग जिसके हाथ जो लगा वो लेकर रेल पटरियों की ओर निकल पड़े। किसी के हाथ में केन, किसी के हाथ में पानी की बोतल यानी जिसको जैसा मौका मिला सभी डीजल लूटने के लिए टूट पड़े।
आपदा में अवसर?
वहीं, दुर्घटना स्थल पर लोगों को डीजल लूटते देख (Ratlam People Looted Diesel) सुरक्षा के लिए तैनात आरपीएफ के जवानों ने फौरन लोगों को भगाना शुरू किया। जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को घटनास्थल से दूर भगाया। हालांकि, इस पूरे मामले में रेलवे की भी बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर डीजल नाली में बह रहा था तो रेलवे प्रबंधन एवं अधिकारियों को पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम करना चाहिए था।
बड़ा हादसा होने से टला
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर डीजल लूट रहे लोगों में से किसी ने अगर माचिस की एक भी तिल्ली जला कर फेंक दी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल, आरपीएफ की टीम ने डीजल लूटने वाले लोगों को घटनास्थल के पास से हटा दिया है। इसके साथ ही रेलवे अधिकारियों ने एक पानी के टैंकर से नाली में बह रहे डीजल को साफ भी कर दिया है। फिलहाल बाधित रेलवे लाइन को भी सुचारू रूप से बहाल कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: Ratlam Train derailed: रतलाम में बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे