Ratlam Train derailed: रतलाम में बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे
रतलाम में बड़ा रेल हादसा
वहीं, रेल हादसे की सूचना मिलते ही मंडल रेल प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी दुर्घटना राहत दल के साथ मौके पर पहुंचे। दुर्घटना के कारण 2 यात्री ट्रेनों को कुछ देर के लिए विभिन्न स्टेशन पर रोका गया। बड़ोदा से चलकर भोपाल की और जा रही एक टेंकर मालगाड़ी गुरुवार की रात 10 बजे करीब रतलाम स्टेशन भोपाल की और रवाना हुई।
रतलाम स्टेशन से कुछ दूरी पर हादसा
जानकारी के अनुसार, टैंकर मालगाड़ी जब रतलाम स्टेशन (Ratlam Train derailed) से कुछ दूर घटला ब्रिज के नीचे से गुजर रही थी तभी अचानक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। इससे मालगाड़ी 2 हिस्सों में बट गई। एक टैंकर का डिब्बा पलट भी गया। इस टैंकर में ज्वलनशील पदार्थ रिस कर रेल पटरी सहित आसपास बह गया।
डाउनलाइन का रेल यातायात बाधित
दुर्घटना के चलते डाउनलाइन का रेल यातायात बाधित हो गया। सूचना मिलते ही मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार सहित अन्य अधिकारी दुर्घटना (Goods Train Derail Near Ratlam Railway Station) राहत दल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं, रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने टैंकर से हुए रिसाव को देखते हुए एहतियात के तौर पर आसपास आने और बीड़ी-सिगरेट पीने से मना कर दिया।
कुछ घंटे के बाद फिर रेल लाइन पर यातायात बहाल
वहीं, रतलाम रेल मंडल डीआरएम रजनीश कुमार ने कहा, "दुर्घटना के कारण अपलाइन से ट्रेनों को काफी धीमी गति से निकल गया और डाउन लाइन ( मुंबई से दिल्ली ) रेल लाइन से गुजरने वाली अन्य ट्रेनों को रतलाम सहित अन्य स्टेशन पर कुछ देर के लिए रोका गया। दुर्घटना राहत दल ने अधिकारियों के मार्गदर्शन में रेल लाइन से दुर्घटनाग्रस्त टैंकर को हटाकर रेल लाइन पर यातायात फिर से बहाल कर दिया गया।"
ये भी पढ़ें: Jabalpur News: पत्नी ने पति का पीछा कर प्रेमिका के साथ रंगे हाथों पकड़ा, घंटों तक चला बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा