Rats terror in hospital : ग्वालियर के सरकारी अस्पताल में चूहों का आतंक , मरीज और उनके परिजन हलकान

Rats terror in hospital ग्वालियर। मध्य प्रदेश  के सबसे पुराने और ग्वालियर-चंबल अंचल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में चूहों के कारण मरीजों का बुरा हाल है। अस्पताल में हर तरफ दौड़ रहे चूहों के कारण शिशुओं को इन्फेक्शन का...
rats terror in hospital   ग्वालियर के सरकारी अस्पताल में चूहों का आतंक   मरीज और उनके परिजन हलकान

Rats terror in hospital ग्वालियर। मध्य प्रदेश  के सबसे पुराने और ग्वालियर-चंबल अंचल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में चूहों के कारण मरीजों का बुरा हाल है। अस्पताल में हर तरफ दौड़ रहे चूहों के कारण शिशुओं को इन्फेक्शन का खतरा है तो उपकरणों के खराब होने का भी डर है। ग्वालियर-चंबल अंचल के महिला और बाल अस्पताल में चूहों के आतंक से हलकान मरीजों के परिजनों ने चूहों के आतंक से मुक्ति दिलाने की गुहार लगाई है।

Tags :

.