मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Rats terror in hospital : ग्वालियर के सरकारी अस्पताल में चूहों का आतंक , मरीज और उनके परिजन हलकान

Rats terror in hospital ग्वालियर। मध्य प्रदेश  के सबसे पुराने और ग्वालियर-चंबल अंचल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में चूहों के कारण मरीजों का बुरा हाल है। अस्पताल में हर तरफ दौड़ रहे चूहों के कारण शिशुओं को इन्फेक्शन का...
03:57 PM Jun 13, 2024 IST | Ranjan Ravi

Rats terror in hospital ग्वालियर। मध्य प्रदेश  के सबसे पुराने और ग्वालियर-चंबल अंचल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में चूहों के कारण मरीजों का बुरा हाल है। अस्पताल में हर तरफ दौड़ रहे चूहों के कारण शिशुओं को इन्फेक्शन का खतरा है तो उपकरणों के खराब होने का भी डर है। ग्वालियर-चंबल अंचल के महिला और बाल अस्पताल में चूहों के आतंक से हलकान मरीजों के परिजनों ने चूहों के आतंक से मुक्ति दिलाने की गुहार लगाई है।

प्रदेश के सबसे प्रतिष्ठित अस्पताल में कुव्यवस्था का आलम

ग्वालियर के कमला राजा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में चूहों के आतंक से मरीज और परिजन सब परेशान हैं। कमला राजा महिला एवं शिशु अस्पताल न केवल ग्वालियर बल्कि पूरे ग्वालियर-चंबल अंचल का सबसे पुराना और बड़ा हॉस्पिटल है। यहां केवल मध्य प्रदेश ही नहीं पड़ोस के राजस्थान और यूपी से भी बड़ी संख्या में मरीज आते हैं। इतने महत्वपूर्ण अस्पताल में प्रबंधकों और कर्मचारियों की लापरवाही के अस्पताल की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। अस्पताल का बिल्डिंग तो जर्जर है ही लेकिन कुव्यवस्था का आलम यह है अब अस्पताल में चूहों के आतंक का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल परिसर में हजारों की संख्या में चूहे है जो सभी वार्डों , लेबर रूम, पोस्ट नेटल वार्ड और एनआईसीसीयू जैसे संवेदनशील वार्डों में भी झुंड के साथ स्वछंद विचरण करते है। अनेक बार तो पेशेंट और उनके अटेंडरों को काट भी लेते हैं।

चूहों के कारण रात-रात भर देना पड़ता है पहरा

बता दें कि अस्पताल में चूहों के इतना आतंक है कि नवजात शिशुओं की खास निगरानी करनी पड़ती है। प्रसूता और नवजात शिशुओं को चूहों से बचाने के लिए लिए अटेंडर बारी बारी से रात में जागकर पहरा देते है । इस समस्या को लेकर जीआरएमसी मेडिकल कॉलेज के डीन ने अजीबो-गरीब जवाब दिया है। उनका कहना है कि चूहे हर जगह पाए जाते हैं । अब ऐसी समस्या आई है और इसको लेकर संबंधित लोगों को  निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

विपक्षी दलों का सरकार पर तंज

बहरहाल ग्वालियर के सरकारी अस्पताल में चूहों के आतंक का वीडियो हर तरफ वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख कर  मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता ने सरकार पर हमला बोला है। पार्टी ने अपने  एक्स हैंडल पर वीडियो साझा करते हुए लिखा कि ‘’ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल में 'मरीजों से अधिक चूहे हैं।‘’ कांग्रेस ने राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति पर सरकार की कड़ी आलोचना की।

यह भी पढ़ेः Unique birthday in Gwalior : ग्वालियर के एक पुलिस अफसर ने अनोखे तरीके से मनाया अपने बेटे का जन्मदिन

यह भी पढ़ेंः  Bloating and Gas Remedies: गर्मियों के दौरान पेट में बन सकती है गैस की समस्या, इन घरेलू उपचारों से करें दूर

Tags :
Gwalior newsKamla Raja Women and Child HospitalMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsRats terror in hospital

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article