मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

राऊ से BJP MLA मधु वर्मा को आए हार्ट अटैक में निकले ब्लॉकेज, करनी होगी बायपास सर्जरी

Rau BJP MLA Heart Attack इंदौर: इंदौर की राऊ विधानसभा सीट से BJP विधायक मधु वर्मा को हार्ट अटैक आया है। जिस समय मधु वर्मा को हार्ट अटैक आया उस समय वे घर पर थे। आनन-फानन में उन्हें निजी...
01:03 PM Sep 24, 2024 IST | MP First

Rau BJP MLA Heart Attack इंदौर: इंदौर की राऊ विधानसभा सीट से BJP विधायक मधु वर्मा को हार्ट अटैक आया है। जिस समय मधु वर्मा को हार्ट अटैक आया उस समय वे घर पर थे। आनन-फानन में उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर (Rau MLA Madhu Verma Suffered Heart Attack) बताई जा रही है। बीजेपी विधायक का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि शुगर लेवल कम होने से वे बेहोश हो गए थे। उन्हें हृदय में ब्लॉकेज बताए हैं।

हार्ट में ब्लॉकेज

मधु वर्मा के भाई बलराम वर्मा ने कहा कि मधु वर्मा की हालत अब खतरे से बाहर है। अस्पताल में डॉक्टर्स ने उनका ट्रीटमेंट किया, जिससे पता चला कि वर्मा के हार्ट में ब्लॉकेज हैं। डॉक्टर ने उन्हें बायपास सर्जरी कराने के लिए कहा है। डॉक्टर लगातार उनके स्वास्थ्य (Rau BJP MLA Heart Attack) पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं, महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया, "मधु वर्मा की तबीयत स्थिर है। मधु वर्मा को 48 घंटे के लिए डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। कलेक्टर और बीजेपी के कई नेता अस्पताल में पहुंच रहे हैं।"

जीतू पटवारी को हराने वाले राऊ विधायक मधु वर्मा को आया हार्ट अटैक

बता दें कि, पिछले विधानसभा चुनाव में मधु वर्मा ने कांग्रेस के जीतू पटवारी को हराकर जीत हासिल की थी। 2023 विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी मधु वर्मा को 1,51,672 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार जीतू पटवारी 1,16,150 को वोट मिले। ऐसे में मधु वर्मा ने 35,522 वोट के अंतर से जीत हासिल की थी। इससे पहले 2018 विधानसभा चुनाव में भी मधु वर्मा और जीतू पटवारी के बीच मुकाबला देखनो को मिला था। मधु वर्मा को 1,02,037 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी को 1,07,740 वोट मिले थे। इस चुनाव में जीतू ने जीत हासिल की थी।

 

ये भी पढ़ें: किचोल कांड पर जीतू पटवारी ने CM को सुनाई खरी-खरी, बोले- सोए हुए गृह मंत्री मोहन यादव को जागना होगा

ये भी पढ़ें: मानव तस्करी मामले में मिशनरी अस्पताल के संचालक के खिलाफ FIR खारिज, जानिए पूरा मामला

Tags :
BJP MLA Heart AttackBJP MLA in HospitalBJP MLA Newsbypass surgeryHealth UpdateIndore BJPIndore BJP NewsIndore Latest NewsIndore Newsmadhya pradesh news in hindimp firstMP latest News hindiMP newsRau BJP MLARau BJP MLA Heart AttackVerma has a blockage in his heart

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article