Rave Party in Indore इंदौर में नशा नाइट, पुलिस ने मारा छापा, 80 से ज्यादा युवक-युवतियां मिले नशे में चूर
Rave Party in Indore इंदौर। मध्य प्रदेश में नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इंदौर के रालामंडल इलाके में एक फार्म हाउस पर छापा मारकर नशे के बड़े कारोबार का भंडाफोड़ कर दिया है। यहां से पुलिस ने 15 कमरों में नशे में बेसुध पड़े 80 से ज्यादा युवक-युवतियों को पकड़ा है।
फॉर्म हाउस में देर रात नशा नाइट का आयोजन
इंदौर समेत राज्य के कई बड़े शहरों में रेव पार्टियों का चलन तेजी से बढ़ा है। इंदौर के रालामंडल इलाके में एक फार्म हाउस में रेव पार्टी के लिए आफ्टर पार्टी के नाम से रात 11 बजे मैसेज चले थे। पुलिस ने एक विशेष टीम बनाई और रेव पार्टी पर धावा बोल दिया। एसीपी आजाद नगर आशीष पटेल खुद टोकन लेकर तीन पुलिस जवानों के साथ सादी वर्दी में इस पार्टी में शामिल हुए। पुलिस जब वहां पहुंची तो हैरान रह गई। फार्म हाउस में 15 कमरों में बड़ी सख्या में युवक-युवतियां नशे में चूर मिले। वहां हर तरफ नशे की सामग्रियां फैली थीं। घटनास्थल से शराब, बियर, गांजा व गोगो पेपर के साथ ही बहुत सारा आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ।
जयपुर से बुलाई गईं थीं पोल डांसर
बता दें कि पुलिस जब घटना पार्टी में पहुंची उसके पहले पार्टी के आयोजक हितेश सिंघानी औऱ रितेश यादव मौके से फरार हो गए। छापेमारी के दौरान सभी युवक-युवतियां नशे में इतने चूर थे कि चल पाने की स्थिति में नहीं थे। पार्टी के लिए आयोजकों ने जयपुर से 4 से 5 पोल डांसरों को बुलाया था। पार्टी के लिए संबंधित विभागों से न तो अनुमति ली गई थीं औऱ ना ही उनके पास कोई लाइसेंस ही था।
एक कार से चार किलो गांजा बरामद
गौरतलब है कि घटना स्थल से पुलिस ने एक होंडा सिटी कार से 4 किलो गांजा जब्त किया। ये गांजा अनमोल नामक युवक पार्टी में आए युवक-युवतियों को परोस रहा था। सभी को एक से डेढ़ हजार में पुड़िया बनाकर गोगो पेपर के साथ दिया जा रहा था।
सवा सौ नशेड़ियों की कराई गई मेडिकल जांच
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी के लिए सोशल मीडिया पर कशिश वाधवानी नाम की युवती ने पोस्ट डाली थी। वही पार्टी के प्रमोशन व मार्केटिंग का काम संभाल रही थी। कशिश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से रात 11 बजे ‘आफ्टर पार्टी’ का मैसेज चलाया। मैसेज में पार्टी के लोकेशन की जानकारी दी गई थी। पहले तो यहां 10 से ज्यादा युवक-युवतियों का समूह सिर्फ गांजा व अन्य ड्रग्स का नशा करने पहुंचा। फिर धीरे-धीरे भीड़ बढ़ती गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सवा सौ नशेड़ियों का रात में ही मेडिकल करवाया।
नशेड़ियों ने की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की
पुलिस ने बताया है कि एसीपी पटेल आजाद नगर थाने से सादी वर्दी में तीन जवानों को साथ पार्टी में पहुंचे थे। वहां नेशे में झूम रहे युवक-युवतियों का एसीपी व जवानों ने वीडियो बनाना शुरू किया। वीडियो बनाते देख आयोजकों औऱ बाउंसरों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी। उन लोगों ने पुलिस का मोबाइल भी छीनने का प्रयास किया। एसीपी ने पहले से अलर्ट पर रखी गई पुलिस टीम को सूचना दी। पुलिस ने 2 वैन व एक निजी बस में भरकर सभी नशेड़ियों को थाना भेजा।
कुछ को नोटिस देकर छोड़ा गया
पकड़े गए लगभग 100 नशेड़ियों में से जो कम नशे में थे, उन्हें नोटिस देकर छोड़ा दिया गया है। जो ज्यादा नशे में थे, उनके खिलाफ ड्रिंक एंड ड्राइव का चालान बनाया गया। पुलिस ने पार्टी की मार्केटिंग करने वाली मैनेजर कशिश को हिरासत में ले लिया है।
यह भी पढ़ें : Jammu Kashmir Terrorist Attack: श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकी हमला, 14 के मारे जाने की खबर
यह भी पढ़ें : Modi Government 3.0: सावित्री ठाकुर ने ली मंत्री पद की शपथ, ऐसा रहा राजनीतिक सफर