Ravi Parmar Video: वायरल वीडियो मामले में रवि परमार का बड़ा बयान, "नर्सिंग घोटाले में पूरी सरकार का हाथ"
Ravi Parmar Video: नर्सिंग घोटाले (Nursing Scam) के आरोपों में घिरे मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) के लिए शनिवार को राहत भरी खबर आई। नर्सिंग घोटाला उजागर करने वाले कांग्रेस नेता रवि परमार (Ravi Parmar) का एक वीडियो वायरल होने के बाद से ही नया सियासी उबाल आ गया है। वायरल वीडियो में परमार सुनियोजित तरीके से नर्सिंग घोटाले का नाम लेकर मंत्री और सरकार को घेरने की बात कर रहे थे। अब इस वायरल वीडियो के बाद मध्य प्रदेश में फिर से राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया है। बीजेपी और कांग्रेस के आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। आइए इस खबर के बारे में अधिक जानते हैं।
भाजपा फर्जी वीडियो वायरल कर रही है- परमार
वायरल वीडियो को लेकर मचे घमासान के बीच शनिवार को प्रदेश मुख्यालय पर परमार ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उस वायरल वीडियो को फर्जी बताया। उन्होंने कहा, "जो वीडियो भीकू म्हात्रे नामक अकाउंट से वायरल किया जा रहा है, वह वीडियो फर्जी है। भीकू म्हात्रे ना तो कोई बीजेपी का प्रवक्ता है, पदाधिकारी है और ना कोई नेता है। हमने नर्सिंग घोटाला उजागर किया है। कल मुख्यमंत्री मोहन यादव से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ मेरी मुलाकात भी हुई थी। लाखों बच्चों का भविष्य प्रभावित करने के लिए भाजपा इस प्रकार के फर्जी वीडियो को वायरल कर रही है।"
कानूनी कदम उठाऊंगा- परमार
प्रेस वार्ता में रवि परमार ने यह भी कहा कि जो वीडियो फर्जी तरीके से वायरल किया जा रहा है उसको लेकर वह कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। परमार ने कहा, "मैं अपने पार्टी के नेताओं के साथ सलाह मशवरा करके कानूनी तरीके से इस वायरल वीडियो मामले के खिलाफ वैधानिक तरीके से लड़ाई लड़ेंगे। ये मेरे खिलाफ एक साजिश है। मैं आगे भी छात्रों के हित के लिए लड़ता रहूंगा और जब तक दोषियों को सलाखों के पीछे नहीं पहुंचा देता, मैं चैन की सांस नहीं लूंगा।"
यह भी पढ़ें:
Sunderkand Controversy: थाना प्रभारी के लिए मुसीबत बना 'सुंदर कांड', कमिश्नर ने थमाया नोटिस