मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Red Alert in MP: भारी बारिश को लेकर मध्य प्रदेश में रेड अलर्ट, स्कूलों में छुट्टी, कई जिलों में बाढ़ के हालात

Red Alert in MP भोपाल: मध्य प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश के चलते प्रदेश के कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।  कई इलाके जलमग्न हो गए हैं, सड़कें दरिया में...
10:18 AM Sep 12, 2024 IST | MP First

Red Alert in MP भोपाल: मध्य प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश के चलते प्रदेश के कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।  कई इलाके जलमग्न हो गए हैं, सड़कें दरिया में तब्दील हो गई हैं। कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया। किसानों के फसलों को काफी नुकसान हुआ है। इसी बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से भारी बारिश (Heavy Rain in MP) को लेकर प्रदेश के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है।

मध्य प्रदेश में रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने ग्वालियर, शिवपुरी, भिंड, दतिया श्योपुर, गुना अशोकनगर में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट ( Red Alert in MP) जारी किया है। इन क्षेत्रों में 200 ML से अधिक बारिश की संभावना है। वहीं, मुरैना जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अभी 2 दिन राहत की उम्मीद नहीं है।

ग्वालियर जिले के कई इलाकों में बाढ़

ग्वालियर जिले के कई इलाकों में बाढ़ का खतरा (Flood in Gwalior) बना हुआ है। घाटीगांव के जाखड़ उम्मेदगढ़ पाव, बरई सहित एक दर्जन गांव का संपर्क टूट गया है। रेलवे अंडरपास पानी से लबालब है। ग्रामीण इलाकों का संपर्क टूट गया है। वहीं, पार्वती नदी भी उफान पर है। पार्वती नदी खतरे के निशान से सिर्फ 7 फीट नीचे है। एहतियात के तौर पर क्षेत्र में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं।

खतरे के निशान पर पहुंची बैसली नदी

मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। ग्वालियर जिले में बैसली नदी खतरे के निशान (Flood in Gwalior) पर पहुंच गई है। ग्वालियर से बिल्हाटी के रास्ते मऊ जाने वाला संपर्क टूट गया है। स्टेट हाईवे के पुल में दरार आ गई है। बिल्हाटी पर बैसली नदी के पुल में भी दरार आई है। पुल के आसपास पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं।

तेज बारिश से नाले में बहा बच्चा

भारी बारिश के चलते जिले में नदी-नाले उफान पर हैं। वहीं, घाटीगांव इलाके के पाटई गांव में तेज बारिश के चलते एक 12 वर्षीय बच्चा उफनते नाले में बह गया। बच्चा नाले में तेज उफान को देखने के लिए छाता लेकर गया था। लेकिन, छाता बचाने की कोशिश में 12 साल का मनीष बह गया। SDRF की टीम अभी भी रेस्क्यू में जुटी है।

बरगी बांध के 21 में से 19 गेट खोले गए

जबलपुर में बरगी बांध के कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बरगी बांध में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। बांध में बढ़ते जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए बरगी डैम के 19 गेट 3.89 मीटर ऊंचाई तक खोल दिए गए हैं। डेम के गेट नं. 3 से लेकर 19 नं. गेट 4 मीटर ऊंचाई तक खोले गए हैं, जबकि गेट नं. 2 और गेट नं. 20 को 3 मीटर की ऊंचाई तक खोला गया है।

नर्मदा का जलस्तर 15 फीट तक बढ़ा, अलर्ट जारी

डैम से 11061 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे नर्मदा नदी उफान पर है। नर्मदा तटों में जलस्तर में 12 से 15 फीट तक वृद्धि हुई है। बता दें कि बरगी बांध में कुल 21 गेट हैं, जिसमें से 19 गेट खुलने पर जिला प्रशासन की ओर से जबलपुर के सभी नर्मदा तटों के साथ-साथ नरसिंहपुर और नर्मदा प्रभावित वाले जिलों को अलर्ट किया गया है। इसके साथ कलेक्टर दीपक सक्सेना एवं बांध प्रशासन ने सभी संबंधित अधिकारियों को सर्तक एवं पर्याप्त एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं।

राजगढ़ में स्कूलों में छुट्टी

वहीं, राजगढ़ जिले में पिछले 36 घंटों से लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जिले की सभी शासकीय एवं निजी स्कूलों में (पहली से आठवीं क्लास तक) अवकाश घोषित कर दिया गया है। विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की दृष्टि स्कूलों में छुट्टी का फैसला लिया गया है।

छतरपुर में बारिश से बेहाल जिंदगी!

छतरपुर जिले में भी लगातार भारी बारिश होने के चलते जिले के सभी नदी, नाले उफान (Heavy Rain in Chhhatarpur) पर हैं। वहीं, सुजारा डैम के सभी 12 गेट खोले जाने की वजह से धसान नदी उफान पर है। क्षेत्र में बाढ़ के हालात बन गए हैं। कई इलाके जलमग्न होने के चलते लोगों की परेशानी बढ़ गई है। वहीं, एहतियात के तौर पर बांधों के नजदीक सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।

टापू पर फंसे लोगों का रेस्क्यू

वहीं, नदी के डूब क्षेत्र में टापू नुमा स्थान पर बसे 3 परिवार के 18 लोग बाढ़ में फंस गए थे। बाढ़ में फंसने की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन एवं जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। रात होने की वजह से बुधवार को रेस्क्यू संभव नहीं हो सका। हालांकि पुलिस और प्रशासन की टीम पूरी रात चपरन गांव में ही ठहरी रही। सुबह होते ही एसडीईआरएफ की टीम के ने रेस्क्यू शुरू किया और लगभग 2 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद 18 ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

भिंड में बारिश का सितम जारी

भिंड जिले में पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं। तेज बारिश के चलते जिले में पुराने, जर्जर और कच्चे मकानों के गिरने का सिलसिला जारी है। बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त है। वहीं, इस बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक तेज बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में प्रशासन ने नदी के किनारे बसे गांव वालों को ऊंचे स्थान पर जाने के निर्देश दिए हैं।

नरोल में दीवार गिरने से युवक की मौत, कई जगह मकान गिरे!

भिंड जिले के लहार विधानसभा में रावतपुरा थाना क्षेत्र के नरोल गांव में एक दीवार गिरने से 35 वर्षीय युवक गणेश तिवारी की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम फौरन मौके पर पहुंच गई। फिलहाल पुलिस आगामी तफ्तीश में जुटी है। जिले के अटेर विधानसभा क्षेत्र में सालिमपुरा में एक कच्चा मकान गिर गया। गनीमत यह रही कि उस समय घर में कोई मौजूद नहीं था। वहीं, दूसरी ओर मसूरी पंचायत के रानीपुरा गांव में स्कूल का एक कमरा गिर गया।

रौन अस्पताल परिसर में भरा पानी!

भिंड जिले के रौन इलाके में स्वास्थ्य केंद्र के परिसर एवं पिछले गेट से कुछ वार्डों में पानी (Heavy Rain in Bhind) भर गया है। जिसके चलते स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रौन स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में पानी भरने के चलते मरीजों एवं तीमारदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें: दतिया में बारिश बनी मुसीबत, किले की दीवार गिरने से 2 लोगों की दर्दनाक मौत, कई लोग मलबे में दबे

ये भी पढ़ें: Bhind News: भारी बारिश के चलते सरकारी और प्राइवेट स्कूलों सहित आंगनबाड़ी का अवकाश घोषित

Tags :
Bhopal Newsbhopal news in hindiFlood in GwaliorHeavy RainHeavy Rain in BhindHeavy Rain in ChhhatarpurHeavy Rin in Madhya Pradeshmp firstMP latest News hindiMP newsMP weather forecastMP Weather UpdateRed Alert in MP

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article