मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Reel Made In Jail: बागली जेल में मुलाकात के दौरान युवाओं ने बनाई रील, वीडियो वायरल होते ही पुलिस का एक्शन

Reel Made In Jail: देवास की बागली जेल के बाहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने पोस्ट करने वाले को अरेस्ट कर लिया।
10:48 PM Dec 12, 2024 IST | MP First

Reel Made In Jail: देवास। जिले की बागली जेल के बाहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि यह वीडियो पुराना है लेकिन इस वीडियो के सामने आने के बाद में जेल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। मामले की गंभीरता को लेकर कलेक्टर ऋषभ गुप्ता से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि आज दो वायरल वीडियो सामने आए हैं।

इसमें एक वीडियो जेल के बाहर का है और दूसरा वीडियो जेल में मुलाकात कक्ष का है। वहां का भी वीडियो बाहर नहीं आना चाहिए वह एक प्राइवेट जगह है और सुरक्षित जगह है। दोनों वीडियो को संज्ञान में लिया गया है हालांकि, वीडियो मुख्यतः बाहर के है। फिर भी जेल अधीक्षक मैडम को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

जेल में बनाई रील

मामले की गंभीरता को लेकर कलेक्टर ने जेल अधीक्षक से चर्चा की। कलेक्टर ने कहा कि जेल एक सेंसिटिव परिसर है, जिसमें यदि कोई रेल बनाता है तो समाज में गलत मैसेज जाता है। मैंने अधिकारियों को इस मामले को लेकर गंभीरता से जांच करने की बात कही है। बागली जेल का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने बागली थाना प्रभारी मनीषा डांगी और एसडीओपी सृष्टि भार्गव से मामले को लेकर चर्चा की है। बताया जाता है की वीडियो पुराना था लेकिन जेल की गंभीरता को देखते हुए इस मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रील बनाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

जेल की सुरक्षा पर उठे सवाल

बावली जेल की वीडियो सामने आने के बाद जेल की सुरक्षा पर भी सवाल उठा रहे हैं। वीडियो बनते वक्त एक कैदी बात करता हुआ नजर आ रहा है। पोस्ट डालने वाले व्यक्तियों से चर्चा की तो उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करना स्वीकार किया। उक्त आरोपी के सोशल मीडिया अकाउंट से उक्त वीडियो को डिलीट करवाकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर उसे माननीय न्यायालय के सामने पेश किया गया। पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक एवं भड़काऊ पोस्ट कर अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें:

PM Kisan Yojana: किस महीने आएगी 19वीं किस्त? जानें क्या हैं पीएम किसान योजना..?

Betul Kisan News: धान खरीदी के लिए किसानों से मांगे 500 रुपए, नहीं देने पर किसान हुए परेशान

Tags :
Bagli JailCrime NewsDewas newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMeeting with Prisonermp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsReel in JailReel Made In JailVideo viralYouth made reelएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article