मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

नर्मदापुरम में 7 दिसंबर से Regional Industry Conclave, देश-विदेश से आएंगी बड़ी कंपनियां

मध्य प्रदेश की छठवीं और नर्मदापुरम संभाग की पहली रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव 7 दिसम्बर को नर्मदापुरम आईटीआई परिसर में आयोजित होने जा रही है।
05:43 PM Dec 06, 2024 IST | MP First

Regional Industry Conclave: नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश की छठवीं और नर्मदापुरम संभाग की पहली रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव 7 दिसम्बर को नर्मदापुरम आईटीआई परिसर में आयोजित होने जा रही है। रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में आने वाले मुख्य अतिथि और उद्योगपतियों के स्वागत के लिए नर्मदापुरम प्रशासन द्वारा नगर के चौक-चौराहों को प्राकृतिक दृश्यों से सजाया जा रहा है। रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में शामिल होने के लिए कनाडा, वियतनाम, नीदरलैंड, मैक्सिको, मलेशिया ओर अन्‍य देशों के निवेशक नर्मदापुरम आएंगे। वही रिलायंस, ट्राइडेंट, वर्धमान, निकफ्रेश, रॉल्सन, नेटलिंक जैसी नामी कंपनियों ने भी नर्मदापुरम में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में शामिल होने के लिए अपनी सहमति जताई है।

कार्यक्रम में होंगे तीन सेक्टोरियम सेशन

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में अभी तक 4800 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। इसमें नर्मदापुरम जिले के लगभग 1500 से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं। कॉन्‍क्‍लेव (Regional Industry Conclave) में हरदा, बैतूल एवं नर्मदापुरम जिले के उत्‍पादों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। साथ ही स्‍थानीय उत्‍पादों पर आधारित सेक्टोरियम सत्र भी आयोजित किए जाएंगे। कॉन्‍क्‍लेव में पर्यटन, बांस उद्योग, सांगौन रीन्‍यूवल एनर्जी एवं सूक्ष्‍म लघु उद्योगों पर विशेष रूप से फोकस किया जाएगा। तीन सेक्‍टोरियम सत्र आयोजित किए जाएंगे। मुख्‍य कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कॉन्‍क्‍लेव का शुभारंभ कर उद्योगपतियों से वन-टू-वन मीटिंग व राउंड टेबलवार मीटिंग करेंगे।

भारत का पहला रिन्यूएल एनर्जी पार्क भी बनेगा

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के एमपीआईडीसी के विशाल सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा करते हुए रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में निवेशकों को अधिक फायदा मिलने वाला है। इसी माह 7 तारीख को Regional Industry Conclave आयोजित होने वाली है जिसमें आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। इसमें आपको भी पता चलेगा कि वास्तव में नर्मदापुरम में बहुत फायदा होने वाला है। उन्होंने बताया रिन्यूएल एनर्जी पार्क बनेगा, वह भारत का पहला रहेगा। उन्होंने बताया कि अभी जो सैंक्शन हुए हैं, उसमें यह भारत का पहला पार्क होगा। एसपी डॉक्टर गुरुकरन सिंह ने बताया कि यह जिले और शहर के लिए बहुत महत्वपूर्ण इवेंट है। सीएम और अन्य आने वाले मेहमानों की सुरक्षा के लिए करीब एक हजार का फोर्स लगाया गया है। कार्यक्रम स्थल पर तीन लेयर की सिक्योरिटी बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान 4 से 5 हजार लोग इस कॉनक्लेव में आ पाएंगे और देख पाएंगे।

यह भी पढ़ें:

MP CM Cabinet: मोहन कैबिनेट के बड़े फैसले, उज्जैन-सिंहस्थ 2028 के लिए दिए 2300 करोड़

CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान- MP और जर्मनी के बीच बढ़ेगा औद्योगिक सहयोग, खुलेंगे नए द्वार

सागर में मध्य प्रदेश का चौथा रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव, 4500 से अधिक उद्योगपति एवं निवेशकों के आने की संभावना

Tags :
Betul newsharda newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMP CM Mohan Yadavmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsNarmadapuram City NewsNarmadapuram NewsRegional Industry Conclaveएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article