मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Bageshwar Dham vivah Sammelan: बागेश्वर धाम सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए पंजीयन शुरू, 15 दिसंबर तक सभी दस्तावेजों के साथ जमा करें फॉर्म

Bageshwar Dham vivah Sammelan: बागेश्वर धाम में इस साल भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सामूहिक कन्या विवाह महोत्सव का आयोजन किया जाने वाला है।
10:54 PM Dec 07, 2024 IST | Himanshu Agarwal

Bageshwar Dham vivah Sammelan: छतरपुर। सिद्ध संतों की तपोभूमि बागेश्वर धाम में गत वर्षों की तरह इस साल भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सामूहिक कन्या विवाह महोत्सव का आयोजन किया जाने वाला है। 26 फरवरी को होने वाले इस विशाल कन्या विवाह में 251 जोड़ों को परिणय सूत्र में बांधा जाएगा। 1 दिसंबर से पंजीयन कार्य शुरू हो गया है और 15 दिसंबर पंजीयन कराने की आखिरी तारीख है।

जल्दी करा लें रजिस्ट्रेशन

जिस गरीब बेटी का विवाह इस कार्यक्रम से कराना है, उन्हें 15 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन अवश्य कर लेना चाहिए। बागेश्वर धाम के सेवादार आकाश अग्रवाल ने बताया कि सामूहिक कन्या विवाह महोत्सव 26 फरवरी 2025 को आयोजित होगा। महाराज इस बार 251 बेटियों को वैवाहिक बंधन में बांधने जा रहे हैं। अग्रवाल के मुताबिक इस विवाह सम्मेलन में अपनी बेटी का विवाह करने के लिए पंजीयन आवश्यक है और यह पंजीयन 1 दिसंबर से शुरू हो गए हैं। हर हाल में 15 दिसंबर तक सभी संबंधीजन अपना पंजीयन करा लें।

गरीबों के लिए है वरदान

पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज का संकल्प है कि इस बार 108 आदिवासी कन्याओं के विवाह इस महोत्सव से कराए जाने हैं। मातृ-पितृ हीन, बेहद गरीब, बेसहारा बेटियों को महाराज श्री नया जीवन देने का प्रयास लगातार कर रहे हैं। आकाश अग्रवाल ने बताया कि महाराज श्री लाखों रूपए की घर गृहस्थी की सामग्री के साथ बेटियों को विदा करते हैं।

पंजीयन के लिए वर और वधू का आधार कार्ड और जिसमें जन्मतिथि अंकित हो वह अंकसूची को साथ लेकर बागेश्वर धाम स्थित कार्यालय नंबर 5 पर पहुंचना है। दस्तावेजों को दिखाने के बाद एक फॉर्म दिया जाएगा। इसे भरकर अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा करना है। प्राप्त होने वाले आवेदनों का परीक्षण होगा एवं भौतिक सत्यापन किया जाएगा, इसके बाद चयन होगा।

ये भी पढ़ें: Gwalior Digital Arrest: जिला मलेरिया अधिकारी हुए डिजिटल अरेस्ट का शिकार, ऐन मौके पर IPS दोस्त ने बचा लिया

ये भी पढ़ें: Digital Arrest Gwalior: साइबर ठगों के निशाने पर ग्वालियर, पांच दिन में 5 लोगों को किया डिजिटल अरेस्ट

Tags :
Bageshwar DhamBageshwar Dham vivah SammelanChhatarpur NewsMarriage Conference Registration StartedMass Marriage ConferencePandit Dhirendra Krishna ShastriRegister by December 15Trending NewsViral Post

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article