मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Jabalpur-Mumbai Regular Flight एक जुलाई से शुरू होगी जबलपुर से मुंबई की नियमित उड़ान

Jabalpur-Mumbai Regular Flight जबलपुर। एमपी के जबलपुर के लोगों और पर्यटकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। इंडिगो एयरलाइंस जबलपुर से मुंबई की नियमित उड़ान आगामी एक जुलाई से प्रारंभ करने जा रहा है। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी...
04:39 PM May 29, 2024 IST | Ranjan Ravi

Jabalpur-Mumbai Regular Flight जबलपुर। एमपी के जबलपुर के लोगों और पर्यटकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। इंडिगो एयरलाइंस जबलपुर से मुंबई की नियमित उड़ान आगामी एक जुलाई से प्रारंभ करने जा रहा है। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इसकी पुष्टि की है।

ज्योतिरादित्य सिंधियां का प्रयास हुआ सफल

बता दें कि जबलपुर लोकसभा क्षेत्र की एक बहुत पुरानी मांग थी कि यहां से विमान सेवा को दुरूस्त किया जाए। जबलपुर से मुंबई तक रेगुलर विमान सेवा शुरू करने की मांग भी पुरानी है। अब नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ऐलान कर दिया है कि एक जुलाई से जबलपुर से मुंबई तक की नियमित उड़ान शुरू हो जाएगी। इस फ्लाइट के शुरू हो जाने से मध्य प्रदेश के लोगों को तो फायदा होगा ही। देशभर से पर्यटन के लिए जबलपुर आने वाले लोगों को भी बहुत लाभ होगा।

राकेश सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का जताया आभार

केंद्र सरकार के इस फैसले पर भाजपा के कद्दावर नेता और एमपी के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार व्यक्त करते हुए इंडिगो एयरलाइंस प्रबंधन को भी धन्यवाद दिया है।

भाजपा नेता राकेश सिंह की हो रही तारीफ

गौरतलब है कि मंगलवार को ही मध्य प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने इंडिगो एयरलाइंस के वाईस प्रेसिटेंड एवं सीनियर मैनेजर से मुंबई की उड़ान प्रारंभ करने का आग्रह किया था। इस पर उन्होंने शीघ्र उड़ान प्रारंभ करने का अश्वासन दिया था। अब दोनों नेताओं के बीच हुई बात चीत का सुखद परिणाम आने पर लोग राकेश सिंह की तारीफ कर रहे हैं।

विमान सेवा संघर्ष समिति को मिली कामयाबी

गौरतलब है कि जबलपुर से देश के अनेक हिस्सों के लिए विमान सेवा चालू है। जबलपुर से दिल्ली, पुणे ,कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद आदि शहरों के लिए उड़ानें समय-समय पर शुरू की गईं। हालांकि कुछ निजी व्यावसायिक कारणों से जबलपुर से कुछ उड़ानें बंद कर दी गई थी।

जबलपुर से विमान सेवाएं बंद होने के खिलाफ एक संघर्ष समिति का गठन किया गया । यह संघर्ष समिति लगातार जबलपुर से प्रमुख महानगरों के लिए नियमित विमान सेवा शुरू करने का आंदोलन चला रही है। अब समिति के संयोजक हिमांशु खरे ने 1 जुलाई से जबलपुर से मुंबई के लिए इंडिगो की नियमित विमान सेवा शुरू होने पर केंद्रीय विमान मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार जताया है।

यह भी पढ़ें : Manishankar Aiyar Statement Controversy: मणिशंकर अय्यर के बयान से कांग्रेस का किनारा, जानें मामला

यह भी पढ़ें : 3 Dead in Fire एमपी के दतिया में कचरे के ढेर में लगी आग,तीन लोगों की मौत,एक बच्चा गंभीर

Tags :
Indigo FlightJabalpur newsJabalpur to Mumbai FlightJyotiraditya ScindiaMinistry of Civil Aviation

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article