Religious Conversion in MP: सिंगरौली में चल रहा था धर्मांतरण का खेल , एक आरोपी गिरफ्तार
Religious Conversion in MP:सिंगरौली । मध्य प्रदेश के सिंगरौली में पुलिस ने धर्मांतरण के बड़े खेल का खुलासा किया है। प्रदेश के सिंगरौली जिले के जयंत इलाके से पुलिस ने बिहार के एक व्यक्ति को गिरप्तार किया है। गिरप्तार शख्स पर आरोप है कि वह पैसों का लालच देकर लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रहा था।
सिंगरौली के ग्रामीण इलाके में चल रहा था धर्मांतरण का खेल
पूरे देश में पैसे का लालच देकर या अन्य तरीके से झांसा देकर धर्मांतरण का सिलसिला खुलेआम चल रहा है। ऐसा ही एक मामला एमपी के सिंगरौली से सामने आया है। मामला सिंगरौली जिले के जयंत पुलिस चौकी क्षेत्र का है जहां पैसे का लालच देकर धर्मांतरण का खेल चल रहा था। मामले की जानकारी जब पुलिस को मिली तो त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गरीबों को धर्मांतरण के लिए प्रेरित करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि और कितने लोग इस काम में लगे हैं, और इनके तार कहां से जुड़े हैं ?
बिहार का निवासी करा रहा था धर्म परिवर्तन
मिली जानकारी के मुताबिक सिंगरौली के जयंत चौकी पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर B दूधिचुआ में एक व्यक्ति पैसों का लालच देकर लोगों को हिंदू धर्म से ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहा है। आरोपी भोले-भाले लोगों को कह रहा था कि ईसाई धर्म अपनाने पर मोटी रकम मिलेगी। जब पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो पुलिस ने आरोपी जितेंद्र यादव उर्फ जीतू पिता रामसुख यादव को गिरप्तार कर लिया। गिरप्तार शख्स बिहार के भोजपुर जिले के बिहिया का निवासी है। पुलिस टीम ने आरोपी जितेन्द्र यादव को जयंत इलाके के डीएवी स्कूल के पास से गिरफ्तार किया है। स्थानीय लोग बता रहे हैं कि आरोपी करीब 8 से 10 दिन पूर्व ही बिहार से जीजा के भाई के घर जयंत आया हुआ था और आसपास घूम-घूमकर पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन करने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहा था।
धर्म परिवर्तन कराने का वीडियो आया सामने
पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी जितेन्द्र यादव इलाके के गरीब लोगों को समझा रहा था कि हिंदू धर्म छोड़कर अगर आप ईसाई बन जाते हैं तो इतना पैसा मिलेगा कि आप सोच भी नहीं सकते। गरीब लोगों को कहा जा रहा था कि आपलोगों को कभी पैसे की कोई कमी नहीं रहेगी। आरोपी का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह कुछ लोगों को धर्म परिवर्तन करने के लिए प्रेरित करता दिख रहा है। इस बात की जानकारी मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ेंः