मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Republic Day 2025: भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में गूंजा जन-मन-गण, सीएम ने इंदौर में फहराया तिरंगा

Republic Day 2025: भोपाल। पूरे देश में 76वां गणतंत्र दिवस अत्यधिक उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। मध्य प्रदेश में भी राजधानी भोपाल सहित सभी जिलों एवं अन्य स्थानों पर बड़े ही भव्य और रंगारंग कार्यक्रमों के साथ गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है।
10:26 AM Jan 26, 2025 IST | Sunil Sharma

Republic Day 2025: भोपाल। पूरे देश में 76वां गणतंत्र दिवस अत्यधिक उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। मध्य प्रदेश में भी राजधानी भोपाल सहित सभी जिलों एवं अन्य स्थानों पर बड़े ही भव्य और रंगारंग कार्यक्रमों के साथ गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। राज्य की राजधानी भोपाल में मुख्य आयोजन लाल परेड ग्राउंड पर रखा गया है जहां राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा संयुक्त परेड की सलामी ली। राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर में तिरंगा फहराएंगे जबकि विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर मुरैना में झंडारोहण करेंगे। जिला कार्यालयों पर भी कलेक्टरों द्वारा झंडारोहण किया गया। राज्य में सभी जगहों पर गणतंत्र दिवस की धूम रही और रंगारंग कार्यक्रमों के साथ इसे मनाया गया।

सीएम ने इंदौर में फहराया तिरंगा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में सुबह नौ बजे नेहरु स्टेडियम में तिरंगा फहराया। इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद जनसभा को संबोधित किया। जबकि राज्य के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने भोपाल में परेड की सलामी ली। उनके साथ कार्यक्रम में डीजीपी कैलाश मकवाणा भी मौजूद रहे। इस दौरान 22 झांकियां निकाली गई जिनमें उद्यानिकी विभाग, आयुष विभाग, उद्योग विभाग सहित सशस्त्र बल, अश्वारोही दल तथा श्वान दस्ते भी शामिल थे। इस अवसर पर उन्होंने ट्वीट कर प्रदेश की जनता को भी 76वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।

अच्छा काम करने वाले प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को किया सम्मानित

गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्यमंत्री ने अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं के द्वारा अलग-अलग राष्ट्रभक्ति गीतों पर रंगारंग प्रस्तुतियां भी दी गई, एवं सीएम ने गणतंत्र दिवस किस तरह से मनाया जाता है तो वही गणतंत्र दिवस पर हमें क्या-क्या अधिकार प्राप्त है इसके भी संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम में इंदौर की झांकियों को भी प्रदर्शित किया गया जिसमें इंदौर के खजराना गणेश मंदिर का किस तरह से विकास किया जाएगा उससे संबंधित एक मॉडल को भी झांकी के रूप में प्रदर्शित किया गया। इसके अतिरिक्त कई अन्य विषयों पर भी झांकियां निकाली गई।

मध्य प्रदेश के कलाकारों को पद्य पुरस्कार मिलने पर दी बधाई

मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए जहां देश और प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई दी तो वहीं राष्ट्रपति द्वारा मध्य प्रदेश के मालवा और निमांड क्षेत्र के जिन प्रमुख कलाकारों को पद्म भूषण और पद्मश्री से नवाजा है उन्हें भी बधाई दी है साथ ही कहा कि यह मध्य प्रदेश के लिए गौरव की बात है।

ग्वालियर में प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

ग्वालियर में 76वां गणतंत्र दिवस (Republic Day 2025) पूरे हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। मुख्य समारोह ग्वालियर के ऐतिहासिक एस ए एफ ग्राउंड पर आयोजित किया गया। प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने सुबह 9:00 बजे ध्वज फेहराकर कर संयुक्त परेड की सलामी ली। गणतंत्र दिवस की मुख्य अतिथि तुलसी सिलावट ने ध्वज फहराने के बाद प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों कारगिल शहीदों के परिजनों एवं लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान भी मुख्य अतिथि के द्वारा किया गया। इसके साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम समारोह के मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे।

गणतंत्र दिवस की इस वर्षगांठ की अवसर पर जिला मुख्यालय समेत विकासखंड तहसील और ग्राम स्तर पर राष्ट्रीय ताकि भावना पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने के बाद सीएम राइस स्कूल शासकीय पदमा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भी जाएंगे वे यहां बालिकाओं के साथ भोज भी करेंगे।

उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने देवास में ली सलामी

देश के 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने देवास के पुलिस परेड ग्राउंड पर ध्वजारोहण किया। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री के भाषण का वाचन किया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर स्थानीय विधायक सहित बड़ी संख्या में जनसमूह मौजूद रहा।

हरदा में मंत्री विश्वास कैलास सारंग ने किया ध्वजारोहण

हरदा गणतंत्र दिवस की 76वीं वर्षगांठ (Republic Day 2025) धूमधाम से मनाई जा रही है। यहां पर परेड की सलामी मंत्री विश्वास कैलास सारंग एवं मंत्री सहकारिता खेल एंव युवा कल्याण ली तथा इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का प्रदेश की जनता के नाम सन्देश वाचन भी किया। कार्यक्रम के दौरान शासकीय एवम गैरशासकीय स्कूलों के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुती दी ओर शासकीय विभाग ने अपने अपने विभाग की झाकियां प्रस्तुत की।

आलीराजपुर में केबिनेट मंत्री संपतिया उइके ने किया झंड़ारोहण

देश के 76वें गणतंत्र दिवस पर आलीराजपुर में मध्यप्रदेश की कैबिनेट मंत्री ओर अलीराजपुर जिले की प्रभारी मंत्री संपतिया उइके ने झंडारोहण किया। इस दौरान जिला कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर एवं पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास भी उनके साथ उपस्थित रहे। उपस्थित प्रभारी मंत्री ने परेड की सलामी भी ली।

पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने जबलपुर में किया ध्वजारोहण

जबलपुर में मध्य शासन के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर गणतंत्र दिवस (Republic Day 2025) पर आयोजित जिले के मुख्य समारोह में राष्ट्रध्वज फहराकर झंड़ावंदन किया। मंत्री राकेश सिंह ने इस मौके पर आकर्षक परेड़ की सलामी ली और परेड़ का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। इस दौरान मध्य प्रदेश शासन और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित आकर्षक लोगों का मन मोहा। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं द्वारा देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों दी गई।

गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत जिले की लक्षित शालाओं में स्कूली बच्चों को विशेष भोज का वितरण किया गया। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने गणतंत्र दिवसके पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर आयोजित जिले के मुख्य समारोह के बाद पंडित लज्जा शंकर झा उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मॉडल स्कूल में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत आयोजित विशेष भोज में शामिल हुंए एवं शाला के छात्र-छात्राओं के साथ भोजन किया। विशेष भोज में बच्चों को सब्जी, पुडी और खीर अथवा सब्जी, पुडी और हलवा एवं लड्डू परोसा गया।

सीहोर में भी धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

जहां एक ओर पूरा देश 76वां गणतंत्र दिवस (Republic Day 2025) मना रहा है तो वहीं ग्राम पंचायत लाड़ कुई में भी बड़े हर्षोल्लास के साथ ग्राम पंचायत सरपंच रामसरुप बनबारी ने नगर के सभी स्कूल के छात्र छात्राओं के साथ गणतंत्रता दिवस की सलामी देकर झंडा वंदन किया। इस अवसर पर ग्राम के सभी स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुतियां दी गई एवं बाजार में रैलियां निकाली गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाडकुई में डाक्टर राजकुमार मीणा ने समस्त स्टाप के साथ झंडा वंदन किया।

भिंड में कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण

भिंड में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस परेड ग्राउण्ड मैदान पर आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण व राष्ट्रगान किया। इसके बाद कलेक्टर एवं एसपी डॉ. असित यादव ने परेड का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। इसके बाद मार्च पास्ट किया गया। साथ ही उद्यानिकी विभाग,जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग सहित विभिन्न विभागों की झांकियों का प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर बच्चों के द्धारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो को भी आमजन ने देखा।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि परेड, झांकी और उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/ कर्मचारियों को पुरूष्कत किया गया।इस अवसर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, एसपी डॉ असित यादव, जिला पंचायत सीईओ, भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र नरवरिया भिंड विधायक, जनपद अध्यक्ष सहित कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं एसपी डॉ असित यादव को एक दिन पूर्व भोपाल में राज्यपाल के द्वारा मिले सम्मान को लेकर बधाइयां भी मिली।

सिंगरौली में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को मिला पुरस्कार

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम जिले के राजमाता चुन कुमारी स्टेडियम में आयोजित किया कगया। सिंगरौली कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने झंडा लहराया और परेड की सलामी ली। उन्होंने जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस, राजस्व सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया और आज के कार्यक्रम में अच्छी प्रस्तुत देने वाले स्कूली बच्चों को प्रमाण पत्र दिया।

इस अवसर पर विधायक रामनिवास शाह, भाजपा जिला अध्यक्ष सुंदर शाह सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। झंडारोहण के दौरान सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह, भाजपा जिला अध्यक्ष सुंदर शाह, सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, नगर निगम कमिश्नर दया किशन शर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपाली अधिकारी गजेंद्र सिंह, नागेश सिंगरौली नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा, सहित जिले के सभी थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी, विभिन्न दलों के कार्यकर्ता, सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

नीमच में निर्मला भूरिया ने ली परेड़ की सलामी

देश एंव प्रदेश के साथ-साथ नीमच जिले मे भी 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस पूरी गरिमा, परम्परागत हर्षोल्लास एवं राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर जिले के विभिन्न शासकीय, अर्द्धशासकीय कार्यालयों, संस्थाओं तथा विद्यालयों में झंडा वंदन के कार्यक्रम आयोजित कर तिरंगा फहराया गया। जिला मुख्यालय नीमच पर गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया ने झंडा वंदन कर मार्च पास्ट परेड की सलामी ली और प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का वाचन किया।

शा.बा.उ.मा.वि.क्रं.-2 नीमच में आयोजित समारोह में प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया ने कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा, एसपी अंकित जायसवाल एवं परेड कमाण्‍डर विक्रम सिह भदोरिया के साथ खुली सफेद जिप्सी पर सवार होकर आयोजित भव्य परेड का निरीक्षण किया। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए 69 अधिकारी एवं कर्मचारियों, 30 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों एवं स्‍वयंसेवी संस्‍थाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।

दमोह में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस

दमोह के स्टेडियम परिसर में आज 26 जनवरी पर 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के पशुपालन राज्यमंत्री लखन पटेल शामिल हुए। राज्यमंत्री लखन पटेल ने यहां राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। राष्ट्रगान के बाद परेड का निरीक्षण किया और आसमान में गुब्बारे छोड़े गए। इसके बाद राज्य मंत्री लखन पटेल ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। जिला पुलिस बल, सशस्त्र बल, होमगार्ड एनसीसी कैडेट और स्कूली बच्चों ने मार्च फास्ट किया।

मुख्य अतिथि राज्य मंत्री लखन पटेल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान किया, जिसके बाद स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की और रंगारंग प्रस्तुती दी। आखिर में विभागों द्वारा तैयार की गई अलग-अलग योजनाओं पर आधारित आधार झांकियों का प्रदर्शन किया गया। इसी दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों समेत अन्य लोगों को प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर सुधीर कोचर, दमोह पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी, जिले के जनप्रतिनिधियो सहित गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी रही।

उमरिया में मंत्री ने किया बड़ा ऐलान

गणतंत्र दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के मंत्री व उमरिया जिले प्रभारी मंत्री नागर सिंह चौहान ने गणतंत्र दिवस की परेड की सलामी के साथ मुख्य समारोह का ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि उमरिया जिले के धार्मिक नगरी बीरसिंहपुर पाली को बिरासिनी धाम का दर्जा जल्द ही दिया जाएगा। साथ ही इस धार्मिक नगरी में शराब बंदी भी की जाएगी।

जिले में स्थित बीरसिंहपुर पाली में माता बिरासनी का कलचुरी कालीन मंदिर है। यहां पर लोग माता बिरासनी के दर्शन के लिए देश - विदेश से आते हैं। माता बिरासनी का चैत्र एवं शारदीय नवरात्रि का जवारा जुलूस पूरे देश में प्रसिद्ध है। माता बिरासनी के दर्शन के लिए भक्तगण दूर-दूर से आते हैं। अब यहां के निवासी व भाजपा के जिला अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल ने भी प्रभारी मंत्री नागर सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपते हुए माता बिरासिनी मंदिर के आसपास भी शराब बंदी के लिए एक ज्ञापन सौंपा।

यह भी पढ़ें:

Padmashri Puraskar 2025: MP की 82 वर्षीय सैली होल्कर एवं 75 वर्षीय जगदीश जोशीला को मिला पद्मश्री पुरस्कार, यहां देखें पूरी लिस्ट

MP Bar Association: अध्यक्ष ने मांगी माफी, लगाया था चीफ जस्टिस पर सरकारी बंगले में मौजूद मंदिर तोड़ने का आरोप

MP Cold Wave: एमपी में शीतलहर का दौर जारी, 28 जनवरी बाद मिलेगी राहत

Tags :
26 January26th january india republic dayBurhanpur Newscultural heritagehoists the tricolor in the courtyardIndia celebrates 75 years of ConstitutionIndia to display military mightMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsRepublic Day 2025Republic Day 2025 SpecialRepublic Day 2025: गणतंत्र दिवसRepublic Day celebrationsRepublic Day ParadeTejas Kumar Shahthe color of patriotismTop NewsTrending PostViral Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article