Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस पर नारी सशक्तिकरण और गौ अभ्यारण्य झाकियों की दिखेगी झलक
Republic Day 2025: भोपाल। एमपी में 26 जनवरी को होने वाली परेड में विरासत और विकास दोनों की ही झलक वाली झांकियां तैयार की जाएंगी। समाोरोह के दौरान विरासत से विकास थीम की झलक दिखाई देगी। इसमें रातापानी अभ्यारण्य और गो संरक्षण नजर आएगा। मोहन सरकार के निर्देश पर इस तरह की झांकियां तैयार करने का काम संबंधित विभागों ने शुरू कर दिया है। विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने विभाग की विरासत से विकास की गाथा वाली झांकी तैयार कराकर समारोह में शामिल कराएंगे।
नवाचार से जुड़ी झांकियों की दिखेगी झलक
मोहन सरकार के दूसरे गणतंत्र दिवस समारोह में इस बार राजधानी के लाल परेड मैदान पर होने वाले मुख्य राज्य स्तरीय समारोह में विभिन्न विभागों की नवाचार से जुड़ी योजनाओं की झलक दिखेगी। इसको लेकर मोहन सरकार ने तीन महीने पहले से तैयारी शुरू कर दी है। संस्कृति विभाग की देखरेख में तैयार हो रही झांकियों के माध्यम से गणतंत्र दिवस समारोह में विरासत और विकास दोनों की ही झलक दिखाई जाएगी।
इन योजनाओं की झांकियों में दिखेगी झलक
गणतंत्र दिवस समारोह के लिए जो झांकियां सिलेक्ट की जा रही हैं। उनमें विभागों की नवाचार योजनाओं को प्रमुखता से दिखाने पर फोकस किया जा रहा है। इसमें खासतौर पर नारी सशक्तिकरण, स्वरोजगार योजना, रातापानी अभ्यारण्य, गौ संरक्षण और संवर्धन, औद्योगिक निवेश, किसान कल्याण, सांस्कृतिक और अध्यात्मिक अभ्युदय, पर्यटन विकास के नए आयाम, पर्यावरण के लिए नव जागृति, मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान, ऊर्जा के गैर पारंपरिक स्त्रोत समेत शासन की अन्य नीतियों और योजनाओं पर झांकियां तैयार कराई जा रही हैं।
(भोपाल से सरस्वती चंद्र की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Guna Strike News: तहसील से जुड़ा है काम तो होना पड़ सकता है परेशान, जानें वजह
ये भी पढ़ें: Gwalior Jiwaji University: VC अविनाश तिवारी समेत 19 प्रोफेसर्स पर EOW ने की कार्रवाई