Rescue of Tiger in Raisen : आदमखोर बाघ का किया गया रेस्क्यू, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में छोड़ा गया बाघ

Rescue of Tiger in Raisen नर्मदापुरम। रायसेन वन मंडल के अधिकारियों कर्मचारियों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रायसेन टाइगर रिजर्व की टीम ने  एक आदमखोर नर बाघ को पकड़ कर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र के बोरी अभ्यारण में छोड़...
rescue of tiger in raisen   आदमखोर बाघ का किया गया रेस्क्यू  सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में छोड़ा गया बाघ

Rescue of Tiger in Raisen नर्मदापुरम। रायसेन वन मंडल के अधिकारियों कर्मचारियों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रायसेन टाइगर रिजर्व की टीम ने  एक आदमखोर नर बाघ को पकड़ कर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र के बोरी अभ्यारण में छोड़ दिया है। आदमखोर बाघ करीब तीन महीने से ग्रामीण इलाकों में घूम रहा था। बाघ के रिहायसी इलाकों में घूमने के कारण आस-पास के 36 गांवों में दहशत का माहौल था।इस दौरान बाघ ने रायसेन के ग्राम नीमखेड़ा के एक निवासी को मार दिया था।

कैसे किया गया आदमखोर बाघ को रेस्क्यू

बता दें कि एमपी के रायसेन में तीन टाइगर रिजर्व की टीमें 10 दिन से आदमखोर रॉयल अर्बन टाइगर को पकड़ने के लिए रेस्क्यू में जुटी थीं। आदमखोर बाघ को पकड़ने के लिए  5 हाथियों के साथ 150 जवान लगाए गए थे। रेस्क्यू टीम को आशंका थी कि बाघ किसी और को शिकार बना सकता है। बताते चलें कि बाघ ने रायसेन के ग्राम नीमखेड़ा निवासी एक व्यक्ति को मार दिया था।इसके बाद से पूरे इलाके में दहशत का आलम था। बाघ इधर-उधर घूम रहा था जिसको लेकर आस-पास के 36 गांवों के लोग दहशत में थे। आखिरकार  11 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद रायसेन में वन विभाग ने रॉयल अर्बन टाइगर को पकड़ लिया । इस रेस्क्यू ऑपरेशन में रायसेन के रातापानी टाइगर रिजर्व सहित कान्हा टाइगर रिजर्व और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के 150 जवानों की  टीम 5 हाथियों के दल के साथ लगी हुई थी।

सूरई के जंगल में मिली थी टाइगर की मूवमेंट

वन प्रमंडल के अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को पता चला कि बाघ रायसेन शहर के पास सूरई के जंगल में देखा गया है। टाइगर रिजर्व की तीनों टीमों ने तुरंत धावा बोला। रेस्क्यू टीम जल्दी ही बाघ को खोजने में सफल हो गई।  इसके बाद बाघ को घेरकर दो इंजेक्शन दिए गए जिससे वह दो घंटे में बेहोश हो गया। उसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने उसे पकड़कर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र के बोरी अभ्यारण में छोड़ दिया

यह भी पढ़ेंः Rewa Teachers Recruitment scam : रीवा शिक्षक भर्ती घोटाले में 14 दोषियों को सजा , 4 की हो चुकी है मौत

Tags :

.