मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Retired Policeman House Raid: रिटायर्ड पुलिसकर्मी घंटे के हिसाब से देता है कमरे, शिकायत पर जांच जारी!

Retired Policeman House Raid: इंदौर। जिले के एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी के घर पर शिकायत के बाद दबिश दी गई।
05:45 PM Jan 21, 2025 IST | Pushpendra

Retired Policeman House Raid: इंदौर। जिले के एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी के घर पर शिकायत के बाद दबिश दी गई। स्थानीय निवासियों ने शिकायत की थी कि उक्त घर पर युवक-युवतियों का आना-जाना लगा रहता है। सूचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई की और यहां चार लड़कों को घर से पकड़ा, जिन्हें बाद में पुलिस थाने ले जाया गया। हालांकि, दस्तावेज़ों और अन्य सामान के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई।

स्थानीय निवासियों ने की थी शिकायत

दरअसल, इंदौर की एरोड्रम पुलिस को रहवासियों द्वारा सूचना दी गई थी कि थाना क्षेत्र के कावेरी नगर में 63 वर्षीय रिटायर्ड पुलिसकर्मी घनश्याम विश्वकर्मा के घर पर युवक-युवतियां आकर रुकते हैं। यहां कमरे घंटों के हिसाब से किराए पर मिलते हैं। पुलिस टीम जब पहुंची तो आकाश जैन, विकास जाटव, मोहित बौरासी और आकाश मालवीय यहां मिले। पूछताछ करने पर वे दस्तावेजों के बारे में कुछ नहीं बता पाए। इसके बाद घनश्याम से पूछताछ की गई लेकिन उन्होंने लड़कों के रुकने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। बाद में सभी को थाने लाया गया। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि ये युवक किसी अवैध गतिविधि में शामिल तो नहीं थे।

किराए पर कमरे मुहैया कराने की बात

बता दें कि इस पूरे ही मामले में पुलिस को रहवासियों ने इस बात की शिकायत की थी कि रिटायर्ड पुलिसकर्मी के द्वारा पर प्रति घंटे के हिसाब से युवक और युवती को किराए पर कमरे उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इसके चलते निश्चित तौर पर कमरों में अनैतिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं। इसी के चलते इस पूरे मामले में पुलिस ने देर रात दबिश दी। दबिश के दौरान युवक और युवतियों को पकड़ा है। मामले की काफी बारीकी से जांच की जा रही है। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि प्रारंभिक तौर पर रहवासियों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई। रिटायर्ड पुलिसकर्मी की इसमें भूमिका को भी खंगाला जा रहा है। आने वाले दिनों में उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Saif Ali Khan Attacker : आखिर कौन है, सैफ का हमलावर ? पुलिस ने किया खुलासा बताया क्या था, असली मकसद

ये भी पढ़ें: Saif Ali Khan Property: भोपाल में है सैफ अली खान की हजारों करोड़ की संपत्ति, एक्टर का 'फ्लैग हाउस' है बेहद खास

Tags :
Aerodrome PoliceCrime NewsIndore Latest NewsIndore NewsLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsRaid on retired policeman's houseRetired Policeman House RaidTop NewsTrending Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़एरोड्रम पुलिसमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article