मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Rewa City News: प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के बाद प्रशासन ने बढ़ाई सुरक्षा, रीवा बॉर्डर पर की कड़ी व्यवस्था

मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज के संगम में करोड़ों श्रद्धालु पवित्र स्नान करने पहुंचे थे, जिस कारण सीमा पर वाहनों की भारी भीड़ जमा हो गई।
11:59 AM Jan 29, 2025 IST | Sunil Sharma

Rewa City News: भोपाल। प्रयागराज के महाकुंभ मेला 2025 में मौनी अमावस्या के दिन भक्तों की भारी भीड़ के कारण बुधवार को सुबह भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। इस घटना में कुछ श्रद्धालुओं की जान चली गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रशासन की ओर से इस स्थिति को देखते हुए तुरंत सुरक्षा उपायों को कड़ा किया गया है। वहीं, मध्य प्रदेश के रीवा जिले में भी यात्रा व्यवस्थाएं मजबूत की गई हैं, जहां उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा पर श्रद्धालुओं को रोकने का निर्णय लिया गया।

रीवा में वाहनों की लंबी कतारें, प्रशासन अलर्ट

सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज के संगम में करोड़ों श्रद्धालु पवित्र स्नान करने पहुंचे थे, जिस कारण सीमा पर वाहनों की भारी भीड़ जमा हो गई। उन्होंने बताया कि रीवा जिले के चाकघाट थाना क्षेत्र में स्थित मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश सीमा पर वाहनों को रोक दिया गया है। प्रशासन ने वहां पर्याप्त व्यवस्थाएं की हैं, ताकि कोई भी श्रद्धालु परेशान न हो। स्वास्थ्य संबंधी मदद के लिए डॉक्टरों की टीम भी मौके पर तैनात की गई है। सीएम ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और संयम बनाए रखें।

प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाएं और सुरक्षा इंतजाम

रीवा जिले और प्रयागराज की सीमा के बीच की दूरी महज 132 किलोमीटर है, और चाकघाट के पास यह दूरी और कम हो जाती है। जैसे ही प्रयागराज में भगदड़ (Mahakumbh Stampede) की घटना सामने आई, प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रीवा जिले के बॉर्डर (Rewa City News) पर यात्रा को रोक दिया। यहां वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं, लेकिन प्रशासन ने सभी यात्रियों के लिए खाने-पीने, ठहरने और स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्थाएं की हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और कोई और हादसा न हो।

भीड़ के बढ़ते दबाव के चलते लिया गया फैसला

प्रयागराज में महाकुंभ मेला के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही थी, जिससे बुधवार सुबह भगदड़ जैसी घटना घटी। प्रशासन ने इस पर सख्त कदम उठाते हुए न केवल यात्रा (Rewa City News) को रोकने का निर्णय लिया, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए हर संभव इंतजाम भी किए। चाकघाट क्षेत्र में तैनात प्रशासनिक अधिकारी सभी व्यवस्थाओं को संभालने के लिए सक्रिय हैं, और किसी भी समस्या से बचने के लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें:

Mahakumbh Stampede: मौनी अमावस्या पर संगम में भगदड़, 15 के मरने की आशंका

Mahakumbh Stampede 2025: हादसे के बाद अमृत स्नान पर बड़ा फैसला, अखाड़ा परिषद और प्रशासन ने मिल कर तय किया स्नान का समय

Prayagraj Mahakumbh: धर्म संसद में मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने की पहल, केंद्र सरकार को भेजा जाएगा प्रस्ताव

Tags :
Amrit SnanMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMahakumbhMahakumbh 2025 Stampedemahakumbh bhagdadMahakumbh Stampedemp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPM Narendra Modiprayagraj stampedeUP CM Adityanath yogiएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article