Rewa Crime News: पिता ने की हैवानियत की हदें पार, नाबालिग बेटी को एक साल से बनाता रहा हवस का शिकार, गिरफ्तार
Rewa Crime News: रीवा। जनपद में एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है जिसने पूरे प्रदेश का सिर शर्म से झुका दिया है। क्राइम की घटनाओं में आपने इससे पहले न तो ऐसी खबर कभी सुनी होगी और न ही पढ़ी होगी।
बता दें कि किसी भी रिश्ते में पिता-बेटी का रिश्ता सबसे खास होता है। हालांकि रीवा में एक पिता ने ही रिश्ते को तार-तार कर कर दिया। अपनी ही बेटी को वो पिछले एक साल से 'नोंचता' रहा। हैवानियत की सारी हदें पार करने वाले इस बाप की अपनी ही बेटी से घिनौने काम को करते वक्त एक पल के लिए भी रूह नहीं कांपी।
बेचारी बेटी भी क्या करती। आखिर उसे भी समाज में अपनी इज्जत जाने का डर सताता रहा और वह सबकुछ सहती रही। कहते हैं न कि पाप का घड़ा एक दिन जरूर भर जाता है। वह दिन भी आया और आज पिता जेल की सलाखों के पीछे है।
दरअसल, रीवा में एक कलयुगी बाप ने अपनी 13 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म कर दिया। इस इंसान ने एक या दो बार नहीं बल्कि पिछले एक साल में कई बार अपनी बेटी की (Rewa Crime News) अस्मत लूटी। पिता के इस घिनौने कृत्य से तंग आकर आखिर बेटी ने हिम्मत जुटाई और थाने पहुंच गई। नाबालिग ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया।
एक साल से करता रहा दुराचार
मन को विचलित कर देने वाली यह खबर जिसने भी सुनी वह स्तब्ध हो गया। आरोपी शख्स अपनी पत्नी और 13 वर्षीय बेटी के साथ किराए के मकान में रहता था। पत्नि एक हॉस्पिटल में नर्स का काम करती है। पत्नि के ड्यूटी में जाने के बाद से बेटी घर पर अकेली रहती थी। तकरीबन एक वर्ष पहले कलयुगी पिता की बुरी नियत (Rewa Crime News) उसकी अपनी ही बेटी में पर पड़ गई। उसने अपनी बेटी को हवस का शिकार बना लिया। यह सिलसिला यहीं तक नहीं थमा। कलयुगी बाप एक साल तक अपनी बेटी की अस्मत को लूटता रहा।
परेशान होकर बेटी ने कर दी शिकायत
पिता के इस घिनौने काम के बारे में किसी को कानों कान खबर नहीं थी। इज्जत नीलाम होने के डर से बेटी ने घटना के बारे किसी को जानकारी नहीं दी। वह चुपचाप सब कुछ सहती रही (Rewa Crime News)। हालांकि बार-बार इस तरह के घिनौने काम से तंग आकर पीड़िता ने इसकी शिकायत बीते दिनों स्थानीय पुलिस से कर दी। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने उसके बयान दर्ज किए और आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। वहीं, जब इस घटना के बारे में मां को पता चला तो जैसे उसके पैरों तले जमीन ही खिसक गई। पूरी तरह स्तब्ध और हैरान हुई मां के पास अब बोलने के लिए कुछ नहीं था बजाय अपनी बेटी को गले लगाकर रोने के। (Rewa Crime News)
आरोपी को भेजा गया जेल
मामले पर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि नाबालिग बच्ची ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए अपने साथ हुए गलत काम के बारे में बताया। नाबालिग की शिकायत के बाद आरोपी पिता के खिलाफ FIR दर्ज की गई। जांच में नाबालिग द्वारा बताई गई (Rewa Crime News) बातें सच निकलीं। आरोपी तकरीबन एक साल से अपनी बेटी के साथ गलत काम कर रहा था। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: MP Crime News : जानवर ने खोदी मिट्टी तो खुला 18 दिन पुराना राज, खेत में दबी थी लापता लड़की की लाश