मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Rewa News: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मोहन सरकार को जमकर घेरा, CBI जांच की मांग

Rewa News: मध्य प्रदेश में नर्सिंग घोटाले (Nursing scam) के आरोपों से घिरी मोहन यादव सरकार (Mohan Yadav government) और मंत्री विश्वास सारंग लगातार विपक्ष के निशाने पर हैं। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Umang Singhar) ने अपने रीवा दौरे के...
03:29 PM Jul 17, 2024 IST | Akash Tiwari

Rewa News: मध्य प्रदेश में नर्सिंग घोटाले (Nursing scam) के आरोपों से घिरी मोहन यादव सरकार (Mohan Yadav government) और मंत्री विश्वास सारंग लगातार विपक्ष के निशाने पर हैं। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Umang Singhar) ने अपने रीवा दौरे के दौरान प्रेस वार्ता में राज्य सरकार और मंत्री विश्वास सारंग पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कुछ कड़े सवाल किए हैं। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने प्रेसवार्ता में सरकार से पूछे सवाल

उमंग सिंघार ने कहा कि सीबीआई को नर्सिंग कॉलेज में फैकल्टी नहीं होने की जानकारी मिलने के बाद हम उनसे यह सवाल पूछते हैं कि आनन-फानन में नियम किसके आदेश पर बदले गए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी पूछा कि यह फर्जी नर्सिंग कॉलेज खोलने की अनुमति किसने दी और इस फर्जीवाड़े में एक नर्स और एएनएम को फर्जी डिग्री दी गई। क्या यह फर्जी डिग्री धारी मरीजों का इलाज करेंगे?

सीबीआई के जांच नहीं करने पर उठाए सवाल

इस दौरान सिंघार ने यह भी कहा कि इस मामले में क्यों सरकार अपनी ओर से सीबीआई की जांच नहीं करवा रही है? क्या इसमें मंत्री विश्वास सारंग की संलिप्तता है? बता दें की नर्सिंग घोटाले को लेकर मध्य प्रदेश में विपक्ष लगातार मोहन यादव सरकार पर हमलावर और इस घोटाले के आरोप को लेकर मंत्री विश्वास सारंग लगातार घिरते जा रहे हैं।

सिंगरौली दलित हत्याकांड में मृतक के परिजनों से मिलेंगे उमंग सिंघार

उमंग सिंगार बुधवार को चितरंगी में मृतक के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे। हत्याकांड में भारतीय जनता युवा मोर्चा मोहरिया के मंडल अध्यक्ष अभिषेक पांडे को आरोपी बना कर गिरफ्तार किया गया है। पांडे के पास से 32 बोर की लाइसेंसी पिस्टल भी जप्त कर ली गई है। जानकारी है कि पिस्टल का लाइसेंस आरोपी को राज्य मंत्री राधा सिंह की सिफारिश पर जारी किया गया था और वह 10 दिन पहले ही पिस्तौल लेकर आया था। जिसके बाद गांव में लोगों को पिस्तौल दिखाकर धमकता भी था।

उमंग सिंघार के दौरे से किसे होगा फायदा?

गौरतलब है कि इस लोकसभा चुनाव में दलितों का एक बड़ा वोट बैंक कांग्रेस के साथ फिर से वापस आया है। ऐसे में कांग्रेस भी इस हत्याकांड के मुद्दे को छोड़ना नहीं चाहती है और सत्ताधारी भाजपा सरकार को तरीके से घेरने की प्लानिंग कर रही है। ऐसे में जब चितरंगी गांव जाकर उमंग सिंघार मृतक के परिजनों से मिलेंगे तो नया सियासी भूचाल मध्य प्रदेश में आएगा।

यह भी पढ़ें: 

Mohan Yadav News: मुख्यमंत्री मोहन यादव को अचानक दिल्ली से बुलावा, पूर्वनिर्धारित सभी कार्यक्रम निरस्त

Sehore News: रेलवे ने दो घायल शावकों को ले जाने के लिए भेजी विशेष ट्रेन, मुख्यमंत्री के निर्देश पर लिया गया फैसला

Bhopal News: सरकार पर हाईकोर्ट ने लगाया 50,000 रुपए का जुर्माना, कहा - 31 अगस्त से पहले 13% चयनित उम्मीदवारों की सूची करें जारी

Tags :
BJPCongress partyMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMohan Yadav GovernmentMP Latest NewsMP newsnursing scamRewa Newsumang Singharउमंग सिंघारकांग्रेस पार्टीनर्सिंग घोटालाबीजेपीमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजमोहन यादव सरकाररीवा न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article