मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Rewa News: भाजपा विधायक ने दूसरे विधायक की फोटो को सफेद रंग से पोता, सियासी पारा तेज

Rewa News: रीवा। जिले में बीजेपी के अंदर ही उथल-पुथल मची हुई है। भाजपा में सब कुछ सही नहीं चल रहा है। पर्दे के पीछे गुटबाजी हावी होती जा रही है।
08:11 PM Jan 14, 2025 IST | Pushpendra

Rewa News: रीवा। जिले में बीजेपी के अंदर ही उथल-पुथल मची हुई है। भाजपा में सब कुछ सही नहीं चल रहा है। पर्दे के पीछे गुटबाजी हावी होती जा रही है। कुछ दिन पूर्व सांसद जनार्दन मिश्रा के द्वारा भाजपा के ही तो त्योथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी के दादा स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी पर टिप्पणी करने के मामले ने काफी तूल पड़ता था। यह मामला शांत ही नहीं हुआ कि अब एक नए मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया।

फोटो पर रंग पोत किया ब्लॉक

सोमवार की रात रीवा में मुख्यमंत्री मोहन यादव अल्प प्रवास के लिए रीवा पहुंचे। इसी समय एक वीसी में भाजपा रीवा जिला अध्यक्ष अजय सिंह पटेल, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, त्योथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी, मंनगवा विधायक नरेंद्र प्रजापति, सांसद जनार्दन मिश्रा और जिला पंचायत अध्यक्ष विभा पटेल रीवा, कलेक्टर प्रतिभा पाल रीवा, एसपी विवेक सिंह मौजूद रहे। इसी वीसी की एक फोटो मनगवा विधायक नरेंद्र प्रजापति के ऑफिशियल पेज से अपलोड हुई थी। इसमें त्योथर विधायक को सफेद रंग से कवर कर दिया गया था। फोटो शेयर हुई तो राजनीतिक पारा तेज हो गया। सिद्धार्थ तिवारी के समर्थकों ने भी सोशल मीडिया पर नरेंद्र प्रजापति को घेरना शुरू कर दिया।

पोस्ट करनी पड़ी डिलीट

इस पर नरेंद्र प्रजापति का बयान आया कि मुझे किसी कार्यकर्ता ने यह वॉलपेपर दिया था। इसे मैने पोस्ट कर दिया हालांकि किसी से मेरी कोई लड़ाई नहीं है। नरेंद्र ने कहा कि अब पोस्ट कर दी है तो डिलीट करने का सवाल नहीं उठता। हालांकि, इस बयान के 12 घंटे बाद नरेंद्र प्रजापति के ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट से पोस्ट डिलीट कर दी गई।

(रीवा से लवकुश पांडेय की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: शहडोल क्राइम न्यूज: 12 साल तक बदले की आग में जलते रहे दोनों भाई, मां से अवैध संबंधों के चलते कर दी शख्स की हत्या

यह भी पढ़ें: Crime Branch Indore: डिजिटल हाउस अरेस्ट के थाइलैंड से जुड़े तार, अब तक 15 आरोपी गिरफ्तार

Tags :
Chief Minister Mohan YadavCollector Pratibha Pal Rewacontroversy over blurring photoDeputy Chief Minister Rajendra ShuklaLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMangawa MLA Narendra PrajapatiMLA Narendra Prajapatimp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPolitics newsRewa NewsSiddharth TiwariSP Vivek SinghTrending NewsTyothar MLATyothar MLA Siddharth TiwariViral Newswhite color on photoएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article