Rewa News: सामूहिक विवाह सम्मेलन में दूल्हों ने किया नशा, अधिकारी हुए हैरान

सामूहिक विवाह सम्मेलन में कई नशेड़ियों की भी शादी हो गई है। बताया जा रहा है कि 280 नवविवाहित जोड़ों में से बहुत से लोगों ने कफ सीरप का सेवन किया था। ऐसे लोगों ने नशीली सिरप का सेवन कर सात फेरे लिए।
rewa news  सामूहिक विवाह सम्मेलन में दूल्हों ने किया नशा  अधिकारी हुए हैरान

Rewa News: रीवा। मध्य प्रदेश के जनपद कार्यालय मऊगंज में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 280 जोड़ों का विवाह हुआ। विवाह आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए तमाम प्रशासनिक अधिकारियों की टीम तैयारियों में जुटी रही। उनके साथ नवविवाहित जोड़ों के माता-पिता कथा कुछ समाजसेवी भी मौजूद रहे। सामूहिक विवाह की प्रक्रिया प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पूर्ण कराई गई। कार्यक्रम के बाद आयोजन स्थल पर बड़ी संख्या में नशीली सिरप की खाली शीशियां मिली।

सामूहिक विवाह कार्यक्रम के बाद मिली नशीली सिरप की खाली शीशियां

नशीली कफ सिरप की खाली शीशियां देखने के बाद अधिकारी हैरान रह गए। दरअसल बताया जा रहा है कि सामूहिक विवाह सम्मेलन में सात फेरे लेने वाले दूल्हों द्वारा नशीली सिरप का सेवन किया गया था। उसके बाद दूल्हों ने सात फेरे लिए। नशीली सिरप की खाली शीशियां उन्होंने गद्दे के नीचे छिपा दी जो कार्यक्रम (Rewa News) के बाद बरामद हुई।

अधिकारी कर रहे हैं वर-वधू के माता-पिता एवं समाजसेवियों से बात

अब तक मिली जानकारी के अनुसार सामूहिक विवाह सम्मेलन में कई नशेड़ियों की भी शादी हो गई है। बताया जा रहा है कि 280 नवविवाहित जोड़ों में से बहुत से लोगों ने कफ सीरप का सेवन किया था। ऐसे लोगों ने नशीली सिरप का सेवन कर सात फेरे लिए। दूल्हों की यह हरकत देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए। सामूहिक विवाह सम्मेलन जनपद कार्यालय में आयोजन (Rewa News) के समय यह सारा घटनाक्रम देखने को मिला। बड़ी मात्रा में कफ सिरप मिलने से नवविवाहित जोड़ों के माता-पिता भी अचंभित हैं। अधिकारियों द्वारा वर-वधू के माता-पिता से बातचीत की जा रही है तथा इस संबंध में समाजसेवियों से भी चर्चा की जा रही है।

(रीवा से लवकुश पांडेय की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Rewa Love Jihad: हिंदू लड़की संग कोर्ट मैरिज करने आए मुस्लिम युवक की वकीलों ने की पिटाई, मारपीट का वीडियो हुआ वायरल

Rewa City News: प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के बाद प्रशासन ने बढ़ाई सुरक्षा, रीवा बॉर्डर पर की कड़ी व्यवस्था

Rewa News: महाकुंभ में भीड़ हुई बेकाबू, रीवा चाकघाट मे 30 किमी तक लगा जाम

Tags :

.