Rewa News: रीवा में कुत्ते के जबड़े मे नवजात शिशु के शव को लेकर घूमने का वीडियो वायरल

Rewa News: रीवा। जिले में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां कुत्ता नवजात शिशु के शव को लेकर घूम रहा है। ये वीडियो रीवा के कबाड़ी मोहल्ला के पास जयस्तंभ चौक का बताया जा रहा है।
rewa news  रीवा में कुत्ते के जबड़े मे नवजात शिशु के शव को लेकर घूमने का वीडियो वायरल

Rewa News: रीवा। जिले में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां कुत्ता नवजात शिशु के शव को लेकर घूम रहा है। ये वीडियो रीवा के कबाड़ी मोहल्ला के पास जयस्तंभ चौक का बताया जा रहा है। वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दो युवक बाइक पर जा रहे थे, तभी अचानक उनकी नजर कुत्ते के जबड़े में फंसे नवजात शिशु पर पड़ी। जिसे देखते ही उन्होंने वीडियो बनाया और बाइक से ही कुत्ते का पीछा कर नवजात शिशु के शव को छुड़ाने का प्रयास करने लगे।

कुत्ते खा रहे थे नवजात का शव

साथ ही जय स्तंभ चौक में मौजूद लोग इसका वीडियो बनाते रहे। इस बीच किसी ने नगर निगम के (Rewa News) अधिकारियों को घटना की सूचना दी। लेकिन जब तक नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची, कुत्ता वहां से भाग चुका था। घटना की जानकारी पर सिविल लाइन थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले को जांच में लिया है।

एसपी का यह है कहना

एसपी विवेक सिंह के द्वारा मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। जिसमें क्षेत्र की सीसीटीवी फुटेज (Rewa News) के आधार पर जांच की जा रही है। सिविल लाइन पुलिस का कहना है कि जांच के बाद पूरे मामले की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। बता दें कि पहले भी इस तरह की लापरवाही के मामले सामने आए हैं। इसके बावजूद प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठाता। फिलहाल, जांच जारी है।

(रीवा से लवकुश पांडे की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Sagar News: 2 लाख में की थी कोर्ट मैरिज, गांव आते समय रास्ते में चकमा देकर दुल्हन हुई फरार

यह भी पढ़ें: MP Budget 2025: विकास, महिला सशक्तिकरण और कृषि क्षेत्र पर रहेगा फोकस

Tags :

.