Rewa News: अस्पताल में मां का इलाज कराने आए बेटे को कमरे में बंद कर की मारपीट, युवक हुआ बेहोश

एक्सरे के बाद बेटे द्वारा रूम के अंदर एक्सरे रिपोर्ट मांगने के बाद विवाद बढ गया और युवक को अंदर खींचकर बंद दरवाजे के अंदर मारपीट की गई। अपने भाई को बचाने के लिए जब बहन दरवाजा पीट रही थी तो बहन के साथ भी मारपीट कर उसे बाहर कर दिया गया।
rewa news  अस्पताल में मां का इलाज कराने आए बेटे को कमरे में बंद कर की मारपीट  युवक हुआ बेहोश

Rewa News: रीवा। मध्य प्रदेश में रीवा के संजय गांधी अस्पताल में मरीज का इलाज कराने आए परिजनों के साथ मारपीट करने का गंभीर मामला सामने आया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार अपनी मां का इलाज कराने आए एक युवक और उसकी बहन के साथ जमकर मारपीट की गई है, जिसके चलते बेटे की हालत गंभीर हो गई है तथा वह बेहोश है। परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि अपनी बूढ़ी मां का पैर टूट जाने के बाद एक्सरे कराने आए युवक देवेंद्र नाथ शुक्ला को मामूली विवाद मे अस्पताल के गार्ड और डॉक्टर ने इस तरह पीटा कि उसकी हालत खराब हो गई। तकरीबन आधे घंटे बीत जाने के बाद भी उसे होश नहीं आया। घायल युवक को बेहोशी की हालत में ही सिटी स्कैन के लिए भेजा गया है।

एक्सरे रिपोर्ट पर हुआ था विवाद, बाद में दरवाजा बंद कर पीटा

घटना के संबंध में घायल युवक की मां फूलमती शुक्ला निवासी ग्राम बघवार चिरागढ़ी ने बताया कि वह पिछले हफ्ते अपने पैर टूट जाने के कारण संजय गांधी अस्पताल में अपना इलाज कराने आए थे जहां उनका इलाज किया गया और डॉक्टरों ने कहा कि अगले शनिवार आए। इस कारण से वह अपने बेटे देवेंद्रनाथ शुक्ला और बेटी शशि मिश्रा के साथ अस्पताल के एक्स-रे कराने आए थे। एक्सरे के बाद बेटे द्वारा रूम के अंदर एक्सरे रिपोर्ट मांगने के बाद विवाद (Rewa News) बढ गया और युवक को अंदर खींचकर बंद दरवाजे के अंदर मारपीट की गई। अपने भाई को बचाने के लिए जब बहन दरवाजा पीट रही थी तो बहन के साथ भी मारपीट कर उसे बाहर कर दिया गया।

रेडियोलॉजी विभाग के प्रमुख ने कहा, कमेटी बनाकर घटना की जांच करवाएंगे

बताया गया है कि फूलमती शुक्ला 8 दिन पहले घायल हो गई थी जिनका पक्का प्लास्टर बंधाने के लिए पुत्र देवेंद्र नाथ शुक्ला अपनी बहन शशि मिश्रा के साथ आया था। उसके पहले चिकित्सकों ने एक्सरे की सलाह दी, जब पीड़ित एक्स-रे करा कर रिपोर्ट मांग रहा था तभी किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई और इसके बाद युवक एवं उसके बहन के साथ कुछ इस तरह से मारपीट की गई जिससे युवक को अभी तक होश ही नहीं आया, जबकि मां और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है। इस पूरे मामले को लेकर रेडियोलॉजी विभाग के विभागा अध्यक्ष डॉक्टर संजीव शर्मा ने कहा कि मीडिया के माध्यम से मारपीट (Rewa News) की जानकारी मिली है। एक कमेटी बनाकर पूरे मामले की जांच करेंगे और कार्रवाई करेंगे।

(रीवा से लवकुश पांडेय की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Rewa Rape News: जीजा ने साली को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म, वीडियो वायरल करने की दे रहा था धमकी

Rewa News: प्रेमिका के प्यार में प्रेमी युवक ने किया खुद का अपहरण

Rewa News: रीवा में बस में हुई पत्थरबाजी से डॉक्टर की मौत, बस का ग्लास टूटा, कई यात्री घायल

Tags :

.