Rewa Road Accident: सड़क दुर्घटनाओं में तीन युवकों की मौत, एक घायल
Rewa Road Accident: रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा शहर के दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मृत्यु हो गई तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान हो गई है तथा उनके शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ भेजा गया है जबकि घायल व्यक्ति को इलाज के लिए रीवा ले जाया गया है। पुलिस ने दोनों ही मामलों में जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
तेज रफ्तार गाड़ी पलटी, 3 की मौत
पुलिस अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रीवा शहर के गढ़ में होली के दिन राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर एक तेज रफ्तार अर्टिगा डिवाइडर से टकराकर पुल से नीचे गिर गई। दुर्घटना में मौके पर ही कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार का बोनट और ऊपरी हिस्सा बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया, साथ ही कार का इंजन भी बाहर निकल आया। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक कार की गति काफी अधिक थी जिस वजह से कार चालक ने कार पर नियंत्रण खो दिया। हादसे की सूचना मिलते ही गढ़ थाना प्रभारी अवनीश पांडे पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मृतकों की पहचान बृजेंद्र पटेल, लवकुश पटेल, और अक्षय लाल पटेल के रूप में की गई है। तीनों युवक गढ़ के निवासी बताए जा रहे हैं। तत्काल ही उनके शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ भेजा गया है।
तेज रफ्तार इनोवा ने तोड़ी दीवार, कुंए में अधर लटकी
सड़क दुर्घटना (Rewa Road Accident) के एक अन्य मामले में होली के दिन शाम 5:30 बजे बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के हरदी मोड में रीवा से सिरमौर के तरफ तेज रफ्तार इनोवा भी दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है। बताया जा रहा है कि जैसे ही गाड़ी हरदी मोड़ के समीप पहुंची मनगवा की तरफ से एक स्कार्पियो के एकाएक आ जाने से तेज रफ्तार इनोवा हरदी मोड़ के रामावतार यादव की बाउंड्री की दीवार तोड़कर अंदर घुस गई और एक कुएं पर जाकर अधर लटक गई। यदि वहां दीवार नहीं होती तो गाड़ी कुएं में गिर जाती। घटना में दीवार एक युवक कमलेश यादव पर जा गिरी जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक का हाथ टूटने की वजह से उसे स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है।
गाड़ी पर लिखा था जिला न्यायालय
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि दुर्घटना के कारण कुएं पर लगी जाली और चार मोटर कुएं के पानी में डूब गए। देखते ही देखते घर के लोग एवं ग्रामीण एकत्रित हो गए। बैकुंठपुर पुलिस को दुर्घटना (Rewa Road Accident) की सूचना दी गई। थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और वाहन को निकाल कर थाने में खड़ा कर दिया गया है। दुर्घटना में घायल कमलेश यादव कपूरी निवासी बताए जा रहे है जो अपने रिश्तेदार के यहां आए हुए थे। इनोवा वाहन की नेम प्लेट पर जिला न्यायालय लिखा था। फिलहाल पुलिस ने मामले से जुड़ी तथ्यों की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
(रीवा से लवकुश पाण्डेय की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Sehore Crime News: युवक को एक दूसरे समुदाय के युवक ने धोखे से मारा चाकू, आरोपी की तलाश में पुलिस