Rewa Suicide Case: रीवा में युवा अधिवक्ता ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या!

Rewa Suicide Case: रीवा। विंध्य क्षेत्र के जाने-माने वरिष्ठ अधिवक्ता घनश्याम सिंह के नाती पार्थ सिंह ने बुधवार को देर रात खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली।
rewa suicide case  रीवा में युवा अधिवक्ता ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

Rewa Suicide Case: रीवा। विंध्य क्षेत्र के जाने-माने वरिष्ठ अधिवक्ता घनश्याम सिंह के नाती पार्थ सिंह ने बुधवार को देर रात खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। अमहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिविल लाइंस स्थित बोदाबाग निज आवास में अधिवक्ता पार्थ सिंह ने कनपटी में पिस्टल लगाकर सुसाइड कर लिया। गोली चलने की आवाज सुनते ही पिता कंचू सिंह और दादा घनश्याम सिंह पार्थ के कमरे में पहुंचे। जहां पार्थ सिंह का शरीर मरणासन्न हालत में पड़ा था। तुरंत ही परिजन पार्थ को संजय गांधी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों की टीम ने पार्थ को मृत घोषित कर दिया।

युवा वकील ने की आत्महत्या

बता दें कि पार्थ सिंह जिला एवं सत्र न्यायालय रीवा में अधिवक्ता के रूप में सेवा दे रहे थे। पार्थ सिंह के करीबियों ने बताया कि पार्थ एक जिंदादिल और खुश मिजाज इंसान और गंभीर वकील थे। ऐसे व्यक्ति ने आत्महत्या क्यों कि यह बता पाना मुश्किल है। बता दें कि अधिवक्ता घनश्याम सिंह के दो नाती थे। जिनमें पहले नाती हर्ष सिंह की हत्या कुछ वर्ष पहले सिरमौर चौराहे पर कर दी गई थी। दादा घनश्याम सिंह को इस घटना ने अंदर से झकझोर कर रख दिया।

Rewa Suicide Case

पुलिस कर रही जांच

एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार देर रात पार्थ सिंह ने आत्महत्या कर ली। शव का पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दिया गया है। मौके से पिस्टल एवं कारतूस कवर बरामद कर लिया गया है। घटना की जांच लगातार जारी है।

(रीवा से लवकुश पांडेय की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Gwalior Murder Case: 12 साल की बच्ची ने कबूला 4 साल के बच्चे की हत्या का जुर्म! मर्डर मिस्ट्री जिसने मनोचिकित्सक को भी कर दिया हैरान

ये भी पढ़ें: इस मां के हौसले को सलाम! जंगली जानवर के जबड़े से कलेजे के टुकड़े को खींच लाई मां, 7 मिनट का संघर्ष, 14 घाव और 120 टांके

Tags :

.