मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Rewa Viral Video: APSU एमबीए की छात्रा का ओवैसी वाला वीडियो वायरल, मचा बवाल

Rewa Viral Video: रीवा। जिले के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में एमबीए की छात्रा अल्फिया खान की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गई। इस रील पर विवाद हो गया है।
08:47 PM Jan 27, 2025 IST | Pushpendra

Rewa Viral Video: रीवा। जिले के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में एमबीए की छात्रा अल्फिया खान की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गई। इस रील पर विवाद हो गया है। पुलिस ने हिंदू संगठनों के विरोध के चलते छात्रा पर मुकदमा कायम किया। पहले वीडियो मे विवाद की शुरुआत वीडियो रील में 'ख्वाजा के गुलामों से उलझना छोड़ दे.. फेंक देंगे काटकर..' की वॉइस बैकग्राउंड में चलने के कारण हो रहा है। वीडियो बनाते वक्त अपनी गर्दन पर हाथ रखकर इशारा करती है। वहीं, दूसरी रील में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के एक भाषण का '15 मिनट' वाला बैकग्राउंड में सुनाई दे रहा है। जिस पर छात्रा के द्वारा रील बनाई गई।

छात्रा ने वीडियो जारी कर मांगी माफी

छात्रा ने वीडियो पोस्ट कर माफी मांगी है। उसने कहा है किसी भी धर्म के लोगों को मेरे वीडियो से ठेस पहुंची हो तो मैं उसके लिए माफी मांगती हूं। मेरा उद्देश्य किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था। जिन गानों में मैंने वीडियो बनाई वो ट्रेडिंग में थे, तो मैने वीडियो बना लिया। आगे से इस तरह की रील कभी नहीं बनाऊंगी। इस वीडियो को भी मैंने डिलीट कर दिया। हालांकि, छात्रा के द्वारा माफी हिंदू संगठनों के विरोध के बाद एवं पुलिस के द्वारा एफआईआर दर्ज होने के बाद मांगी गई। अवधेश प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने रील देखने के बाद छात्रा को नोटिस दिया है। यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने छात्रा को निलंबित करने करने की बात कही।

लेडी ओवैसी बोल जिहादी होने का आरोप लगाया

छात्र संगठन के नेता पीएन पांडे ने कहा कि रीवा में लेडी ओवैसी अपने सोशल मीडिया पोस्ट से जहर उगलने का काम कर रही हैं। भड़काऊ पोस्ट लगातार अकाउंट से अपलोड किया जा रहे हैं। वहीं, पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। हम लोगों की ओर से पूरे मामले में लिखित शिकायत कर दी गई। पुलिस ने अगर जल्द कड़ी कार्रवाई नहीं की, तो हम उग्र आंदोलन करेंगे। छात्र नेता ने अपनी मांग में कहा कि कि विश्वविद्यालय के परीक्षा हॉल और सांप्रदायिक वीडियो बनाने पर और यूनिवर्सिटी ड्रेस में आइडेंटी कार्ड लगाकर मारने काटने की धमकी देने पर छात्रा को सस्पेंड करें। जिस सोशल मीडिया अकाउंट से लगातार भड़काऊ पोस्ट किया जा रहे हैं, उसे बंद किया जाए।

पुलिस ने मामले को संज्ञान लेते हुए

शिकायत मिलने के बाद छात्रा से पूछताछ शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय थाना प्रभारी हितेंद्र शर्मा का कहना है कि विद्यार्थी परिषद ने पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। जिस पर छात्रा के खिलाफ FIR की गई। एसपी विवेक सिंह ने बताया कि अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली एमबीए की छात्रा ने 15 मिनट, 15 मिनट करते हुए कुछ विवादित वीडियो पोस्ट किए हैं। जो प्रथम दृष्टि वीडियो दो धर्मों के बीच में धार्मिक हिंसा भड़काने वाले लग रहे हैं। इसका संबंध एक पुराने विवादित बयानों से भी नजर आ रहा है। मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है।

(रीवा से लवकुश पांडे की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Congress Mhow Rally: महू रैली में कांग्रेसियों को बासा भोजन!, बीजेपी ने सोशल मीडिया पर वीडियो डाल खींची टांग

Congress Mhow Rally: मध्य प्रदेश में कांग्रेस की मेगा रैली, जानिए आखिर क्या है सियासी मायने?

Tags :
AIMIM Asaduddin Owaisialfia khanalfia rewaAlphia khan reelCase registeredHindi Madhya Pradesh NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmaking controversial reelMBA studentmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP News in HindiRewa Latest NewsRewa NewsRewa News in HindiRewa SamacharRewa Viral Videotopnewsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article