Rewa Suicide Case: 12वीं में स्टेट टॉपर रही छात्रा ने की खुदकुशी, शिक्षक बन संवारना चाहती थी बच्चों का भविष्य
Rewa 12th State Topper Suicide रीवा: मध्य प्रदेश के रीवा में 12वीं में स्टेट टॉपर रही छात्रा की खुदकुशी से परिवार में मातम फैल गया है। जिले के त्योंथर स्थित सोहागी थाना क्षेत्र में 22 वर्षीय छात्रा खुशी सिंह ने खुदकुशी कर ली है। छात्रा की खुदकुशी की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम फौरन मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में आगामी तफ्तीश जारी है।
घटना के वक्त दूसरे कमरे में थे परिवार के अन्य सदस्य
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चुनरी गांव की रहने वाली खुशी सिंह ने उस वक्त यह कदम उठाया जब परिवार के सभी सदस्य घर के दूसरे कमरे में मौजूद थे। हैरानी की बात यह है कि किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। वहीं, जब परिवार के लोग अपनी बेटी के कमरे में गए तो सभी के होश उड़ गए। खुशी कमरे में मृत पड़ी थी।
2020 में 12वीं स्टेट टॉपर थी छात्रा
बता दें कि, साल 2022 में 12वीं परीक्षा में खुशी सिंह ने जब स्टेट टॉप किया तो परिवार में खुशियां छा गई थी। खुशी के माता-पिता को चारों ओर से बधाई संदेश मिल रहे थे। खुशी ने 12वीं बोर्ड में 500 में 486 अंक हासिल कर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया था। आखिर खुशी ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया परिजन भी इस बात से हैरान हैं। खुशी की खुदकुशी से परिवार वाले सदमे में हैं।
टीचर बन संवारना चाहती थी बच्चों का भविष्य
जानकारी के अनुसार, छात्रा खुशी सिंह टीचर बनकर बच्चों का भविष्य संवारना चाहती थी। लेकिन, छोटी सी उम्र में उसने मते को क्यों गले लगा लिया इसको लेकर सभी हैरान हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर उसने खुदकुशी क्यों की। फिलहाल, इस पूरे मामले में जांच में जुटी टीम आगामी तफ्तीश में जुटी है।
ये भी पढ़ें: Shivpuri News: बहन से राखी बंधवाने आए भाई की नदी में डूबने से मौत, घर में पसरा मातम
ये भी पढ़ें: Gwalior Rape News: ग्वालियर में नाबालिग से कार में रेप, कार का मालिक गिरफ्तार, 2 आरोपी फरार