Road Accident in Chhatarpur: सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत फिर भी प्रशासन ने नहीं लिया सबक, अभी भी लापरवाही से दौड़ रही गाड़ियां

Road Accident in Chhatarpur: छतरपुर। छतरपुर में आज हुए भीषण सड़क हादसे में भले ही सात लोगों को असमय अपनी जान से हाथ धोना पड़ा हो लेकिन इतना बड़ा हादसा (Road Accident in Chhatarpur) होने के बाद भी प्रशासन ने...
road accident in chhatarpur  सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत फिर भी प्रशासन ने नहीं लिया सबक  अभी भी लापरवाही से दौड़ रही गाड़ियां

Road Accident in Chhatarpur: छतरपुर। छतरपुर में आज हुए भीषण सड़क हादसे में भले ही सात लोगों को असमय अपनी जान से हाथ धोना पड़ा हो लेकिन इतना बड़ा हादसा (Road Accident in Chhatarpur) होने के बाद भी प्रशासन ने कोई सबक नही लिया है। अभी भी न तो वाहन चालक और न ही प्रशासन अपनी जिम्मेदारी समझ कर सवारियों की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठा रहे हैं।

ऑटो में खचाखच भरी जा रही हैं सवारियां

इतने भयावह दर्दनाक हादसे के बाद भी रोजमर्रा की तरह ऑटो में सवारियां खचा खच भरी जा रही हैं। अब यह लोगों की मजबूरी है कि अपनी जान को जोखिम में डालकर वे सफर करने के लिए मजबूर हैं लेकिन जिम्मेदार है कि हमेशा की तरह घटना के बाद चैंकिग और कार्यवाही किये जाने का रटा रटाया जवाब देकर अपनी जिम्मेदारी से पलडा झाड़ रहे है। इतना बड़ा दिल दहला देने वाला हादसा होने के बाद भी न तो ऑटो चालकों ने सबक लिया है और न ही सवारियों सहित आम जनता ने।

छतरपुर शहर से आसपास के इलाकों के लिए जाने वाले ऑटो अभी भी सवारियों से लबालब भरे जा रहे हैं। बेशकीमती जान की परवाह किये बगैर लोग ऑटो में पीछे लटक कर सफर करते नजर आए हैं। जोखिम से भरे सफर के बारे में जब यात्रियों से पूछा तो उन्होंने भी संसाधनों के अभाव में मौत भरा सफर करने की वजह मजबूरी बताई है।

एक ऑटो में 10 से 12 सवारियां होती हैं

हालांकि इन ऑटो चालकों की हिम्मत की दुहाई देनी चाहिए जो ड्राइवर सहित 4 सवारी का पास होने के वावजूद भी क्षमता से तीन गुना यानी 10 और 12 सवारी भरकर बेख़ौफ़ सड़क पर दौड़ रहे हैं। इन्हें न तो यातायात पुलिस रोक रही है और न ही परिवाहन विभाग जो इन्हें नियम कायदों से सड़क पर चलने का परमिट देते हैं। ऐसे में किसी भी हादसे के लिए इन्हें ही जिम्मेदार माना जाना चाहिए।

सुबह हुए सड़क हादसे में हो गई थी 7 लोगों की मौत

आज सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में भी 7 लोगों की मृत्यु हो गई थी जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। ये सभी बागेश्वर धाम दर्शन के लिए जा रहे थे। घटना के पीछे का कारण टैक्सी में क्षमता से अधिक सवारियां होना बताया जा रहा है। जिला कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने बताया कि ऑटो में सवार होकर 13 लोग महोबा सवार थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाने का कार्य किया गया।

यह भी पढ़ें:

Truck Hit Auto In Gwalior: ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, घर में पसरा मातम

Accident in Chhatarpur: छतरपुर में दर्दनाक हादसे में 7 लगों की मौत, 6 की हालत गंभीर, बागेश्वर धाम जा रहे थे श्रद्धालु

MP Government Cabinet Meeting: मोहन यादव कैबिनेट की अहम बैठक बुधवार को, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Tags :

.