Road Accident News: राजगढ़ में मंदिर से लौट रहे परिवार का ऑटो पलटा, सासू-बहू की मौत

Road Accident News: राजगढ़ में आरोग्य अस्पताल के सामने एक ऑटो पलटने से दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हुए।
road accident news  राजगढ़ में मंदिर से लौट रहे परिवार का ऑटो पलटा  सासू बहू की मौत

Road Accident News: राजगढ़। जिले में आरोग्य हॉस्पिटल के सामने अनियंत्रित होकर एक सवारी ऑटो पलटने से ब्यावरा निवासी दो महिलाओं की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हुए हैं। राजगढ़ कोतवाली थाना प्रभारी वीर सिंह ठाकुर ने बताया कि हादसे में ब्यावरा की रवि शंकर कॉलोनी निवासी घनश्याम साहू अपनी 60 वर्षीय मां रमा बाई और 30 वर्षीय पत्नी सोनू बाई के साथ अपने रिश्तेदार का किराए का ऑटो लेकर खिलचीपुर में मोती महाराज के दर्शन करने के लिए सुबह 9 बजे ब्यावरा से गए थे।

दर्शन कर लौटने पर हुआ हादसा

इसके बाद वे लोग दोपहर को खिलचीपुर से वापस दर्शन कर ब्यावरा लौट रहे थे। इसी बीच राजगढ़ ब्यावरा मार्ग पर आरोग्य अस्पताल के सामने पहुंचे और ऑटो चालक ने गियर बदला तो ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में घनश्याम की मां रमा बाई ऑटो से बाहर जा गिरी जबकि उनकी पत्नी सोनू साहू ऑटो के नीचे दब गईं। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल जिला अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने रमा बाई और सोनू को मृत घोषित कर दिया।

बहू और सास की मौत

इस घटना में घनश्याम और ऑटो चालक गोपाल साहू को भी चोटें आईं। जिनका जिला अस्पताल में इलाज किया गया। वहीं पुलिस ने दोनों महिलाओं के शव का पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। हादसे के बाद शनिवार शाम 5 बजे करीब रवि शंकर कॉलोनी से मुक्तिधाम तक दोनों सास-बहू की एक साथ शव यात्रा निकाली गई। इसके बाद मुक्तिधाम पहुंचकर गमगीन माहौल में दोनों का अंतिम संस्कार किया गया।

यह भी पढ़ें:

Parali Burning in MP: मध्य प्रदेश में पराली जलाने वाले किसानों की खैर नहीं, दर्ज होगी FIR

MP Vidhan Sabha Chunav 2024: विजयपुर एवं बुधनी विधानसभा उपचुनाव में मतगणना को लेकर कांग्रेस ने की चुनाव आयोग से बड़ी मांग

Tags :

.