Road Accident News: MP में तेज रफ्तार का कहर, अलग-अलग सड़क हादसों में 7 लोगों की दर्दनाक मौत
Road Accident News: एमपी। नर्मदापुरम- NH 69 पर पवारखेड़ा नवोदय विद्यालय के पास भयंकर सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार डंफर में पीछे से घुस गई। कार में सवार तीन युवकों की मौत मौत हो गई और एक की हालत गंभीर हो गई। घायल का नर्मदापुरम के निजी अस्पताल में इलाज जारी है। इटारसी से नर्मदापुरम साईं कृष्णा रिसोर्ट में शादी समारोह में चारों लोग शामिल होने जा रहे थे। हादसे में सागर नवलानी, सूरज आहूजा, संदीप मूलचंदानी की मौके पर मौत हो गई। वहीं, संस्कार अंदानी घायल हो गया, जिसका इलाज निजी अस्पताल में जारी है। घटना देर रात 1:30 बजे की बताई जा रही है।
तीन महिलाओं की मौत
दतिया जिले के मांगरोल ग्राम से लड़की की शादी के लिए कुछ लोग लहार जा रहे थे। लोग ट्रेक्टर ट्राली मे सवार होकर जा रहे थे। असवार थाना क्षेत्र के बरहा नहर पर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से तीन महिलाओं की मौत हो गई और लगभग 25 लोग घायल हो गए। जानकारी मिलते ही लहार एसडीओपी प्रवीण त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर महेंद्र सौजन्या, तहसीलदार राजकुमार नागोरिया एवं असवार थाना प्रभारी नितेन्द्र मावई मोके पर पहुंचे और मामले को समझा। मृतक महिलाओं में गीता यादव, अनुराधा यादव, मांडवी यादव शामिल हैं।
सिवनी में भीषण सड़क हादसा
मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां सुबह के समय एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार और डंपर की टक्कर में एक श्रद्धालु की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा नेशनल हाईवे 44 पर सिवनी के लखनवाड़ा थाना क्षेत्र के शीलादेही गांव के पास हुआ। बताया जा रहा है कि कार में सवार श्रद्धालु महाकुंभ प्रयागराज से स्नान कर तेलंगाना लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार एक डंपर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां घायलों का इलाज जारी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कार की रफ्तार तेज थी और ड्राइवर द्वारा नियंत्रण खोने के कारण यह दुर्घटना हुई। फिलहाल पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:
Bageshwar Dham Kanya Vivah: 26 फरवरी को होगा 251 कन्याओं का विवाह, महाकुंभ भगदड़ पर दी सफाई!
Bageshwar Dham News: बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री को मिली जान से मारने की धमकी, बताई यह वजह