मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Road Construction Corruption: 3 करोड़ की सड़क में व्यापक भ्रष्टाचार, ठेकेदार ने नाबालिग़ बच्चों को भी लगाया काम पर

Road Construction Corruption: पन्ना जिले में लोक निर्माण विभाग द्वारा बनवाई जा रही सड़कों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया जा रहा है। नाबालिग बच्चों से काम कराया।
04:57 PM Nov 19, 2024 IST | MP First

Road Construction Corruption: पन्ना। जिले में लोक निर्माण विभाग के द्वारा ठेकेदारों के माध्यम से बनवाई जा रही अधिकांश सड़कों में अनियमितता, धांधली और भ्रष्टाचार बेलगाम बताया जा रहा है। अमानक मटेरियल के उपयोग के कारण अधिकांश सड़कें बनते ही ध्वस्त हो रही हैं। जिनके हाथों में किताबें होनी चाहिए, ऐसे नाबालिग़ बच्चों को भी काम पर लगाया जा रहा है। ऐसा ही मामला दमचुआ से नईबस्ती तक निर्माणाधीन 3 करोड़ 18 लाख की सड़क में बताया जा रहा है।

सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार

घटिया अमानक मटेरियल से गुणवत्ताहीन सड़क बनाई जा रही है। कुल मिलाकर कमीशन खोरी के चक्कर में सड़क निर्माण के नाम पर लीपापोती की जा रही है। यहां बेस में रोलर का उपयोग नहीं किया गया और ना ही सीसी रोड में वाइब्रेटर का उपयोग किया जा रहा है। सीआरएम और इमर्शन के उपयोग में भी सवाल खड़े हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस सड़क के निर्माण में इतना घटिया और अमानक मटेरियल उपयोग किया जा रहा है कि यह बनते ही ध्वस्त होने लगेगी, जिससे हादसों की अधिक संभावना रहेगी।

क्या है विभाग का कहना?

इस मामले में लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि मानक मटेरियल से गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण करने पर ही भुगतान किया जाएगा। अनियमितता पाए जाने पर ठेकेदार का भुगतान रोक दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि समय-समय पर मटेरियल व निर्माण की जांच होती है। ठेकेदार की मशीन बंद होने पर थर्ड पार्टी एनएबीएल से अप्रूव लैब में जांच करवाई जाती है।

इसके बाद 20 प्रतिशत की टेस्टिंग विभागीय प्रयोगशाला नौगांव में करवाई जाती है। इस प्रकार गुणवत्ता की जांच के बाद ही भुगतान किया जाता है। अन्यथा ठेकेदार का भुगतान रोक दिया जाता है। अब देखना यह होगा कि दमचुआ से नई बस्ती सड़क निर्माण में हो रहे भ्रष्टाचार के मामले पर जांच और कार्रवाई कब तक होती है।

यह भी पढ़ें: Chhindwara Superstition News: पीपल के पेड़ के नीचे भूत-प्रेत बाधांओं से मुक्ति का दावा, सालों से चली आ रही परंपरा की अद्भुत कहानी!

यह भी पढ़ें: MP Pre Board Exams: MP में प्री-बोर्ड एग्जाम की तैयारी, उससे पहले दिसंबर में देनी होगी ये अहम परीक्षा

Tags :
contractor built the road using bad materialCorruption in Road ConstructionCrime NewsPanna NewsPublic Works DepartmentRoad Construction Corruption

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article