मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Rohit Rajawat Cricket News: अंडर 19 भारतीय क्रिकेट टीम में भिंड के रोहित राजावत का चयन, पिता हैं किसान

Rohit Rajawat Cricket News: भिंड। किसान के बेटे का अंडर 19 में चयन होने के बाद से ही शुभकामनाएं देने वालों की भीड़ लगी हुई है। भिंड जिला कभी डाकुओं के नाम से बदनाम हुआ करता था। लेकिन, अब भिंड...
09:33 PM Sep 02, 2024 IST | Pradeep Rajawat

Rohit Rajawat Cricket News: भिंड। किसान के बेटे का अंडर 19 में चयन होने के बाद से ही शुभकामनाएं देने वालों की भीड़ लगी हुई है। भिंड जिला कभी डाकुओं के नाम से बदनाम हुआ करता था। लेकिन, अब भिंड के युवा शिक्षा, खेल सहित हर क्षेत्र में जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं रोहित राजावत की, जो भिंड जिले के छोटे से गांव बीहड़ की जमेह के रहने वाले हैं। उनके पिता जितेन्द्र राजावत छोटे से किसान हैं।

किसान के बेटे ने किया नाम रोशन

रोहित राजावत के पिता एक साधारण से किसान हैं और वे अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए भिंड रह रहे थे। मगर रोहित राजावत की रूचि क्रिकेट में थी। भिंड में ही कोच रवि शेखर कटारे के मार्गदर्शन में क्रिकेट का प्रशिक्षण लेकर अंडर 19 भारतीय क्रिकेट टीम में चयन होने पर रोहित ने अपना एवं भिंड का नाम रोशन किया है। रोहित के कोच रवि शेखर कटारे ने बताया कि रोहित पिछले 5 सालों से भिंड जिले से क्रिकेट के गुण सीख रहा था। रोहित भिंड जिला चंबल डिवीजन और मध्य प्रदेश अंदर 16 और 19 टीम में भी खेल चुका है।

चयनित होने वाले रोहित संभाग के पहले खिलाड़ी

ग्वालियर चंबल संभाग के इतिहास में पहली बार कोई क्रिकेटर भारतीय टीम में चयनित हुआ है। 21 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 क्रिकेट टीम और भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के बीच पहला मैच खेला जाएगा। भिंड के लोगों को इंतजार है कि वो भारतीय क्रिकेट टीम में खेलकर अच्छा प्रदर्शन करते हुए भिंड का नाम रोशन करे। रोहित राजावत बतौर ऑफ़ स्पिनर गेंदबाज के रूप में खेलते हुए दिखेंगे।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने रोहित राजावत का एमपीसीए कैंप बेंगलुरु और हाई परफार्मेंस कैंप के लिए चयन किया था। बेहतर प्रदर्शन के बाद रोहित का भारतीय क्रिकेट अंडर-19 टीम में चयन हुआ। रोहित राजावत को भारतीय क्रिकेट अंडर-19 टीम में चयन होने पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें:

Guna Crime News: गुना में चोरों का आतंक, परेशान जनता ने चोरों को रस्सी से बांधकर पीटा फिर पुलिस को दिया

Gwalior Crime News: पोहे के बजाय काजू-बादाम खाने को दिए तो नवविवाहिता ने कर ली आत्महत्या!

Tags :
chambal newsCRICKET NEWSCricket TeamGwalior Breaking NewsIndian under-19 cricket teamMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsRohit RajawatRohit Rajawat Cricket NewsRohit selected in Under 19Sports newsTrending NewsViral Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article