RSS Guna News: दिग्विजय सिंह के गढ़ में संघ के तीन दिवसीय राघौदय शक्ति संगम का प्रकोत्सव के साथ समापन
RSS Guna News: गुना। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) द्वारा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के गढ़ राधौगढ़ में आयोजित तीन दिवसीय राघौदय शक्ति संगम शिविर का आज प्रकोत्सव के साथ समापन हुआ। यह कार्यक्रम पॉलीटेक्निक कॉलेज ग्राउंड, राधौगढ़ में 3 जनवरी से शुरू हुआ था, जिसमें जिले की कुंभराज, चाचौड़ा, मधुसूदनगढ़ और राधौगढ़ तहसीलों से लगभग 3 हजार से अधिक स्वयंसेवकों ने सहभागिता की।
प्रदर्शनी में बताई महापुरुषों और संघ के पिछले 100 वर्षों की गाथा
शनिवार को संघ के प्रांत प्रचारक विमल गुप्ता ने शिविर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS Guna News) के 100 वर्षों की गाथा बताने वाली प्रदर्शनी लगाई। स्वयंसेवकों (RSS Guna News) ने मां अहिल्याबाई होल्कर एवं अन्य महापुरुषों के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में संघ के पदाधिकारी एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहें।
नगरवासियों ने पथ संचलन पर पुष्पवर्षा कर किया भव्य स्वागत
शिविर के दूसरे दिन राधौगढ़ नगर के मुख्य मार्गों पर स्वयंसेवकों (RSS Guna News) द्वारा विशाल पथ संचलन निकाला गया। नगरवासियों ने पथ संचलन पर पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया, जो आयोजन का एक ऐतिहासिक क्षण बन गया। तीन दिवसीय शिविर का समापन आज प्रकोत्सव के साथ हुआ। इस शक्ति संगम ने स्वयंसेवकों के संगठन और सामूहिकता की भावना को सशक्त बनाने का कार्य किया।
यह भी पढ़ें: