Russian Dancer News: अश्लील डांस नहीं करने पर बार मालिक का अमानवीय रवैया, भटकती रशियन डांसर की पुलिस ने की मदद
Russian Dancer News: ग्वालियर। जिले से एक रशियन लड़की से क्राइम का मामला सामने आया है। यहां रूस की एक युवती 18 दिन से MP के ग्वालियर शहर में उस वक्त फंस गई जब उसने बार में अश्लील डांस करने से मना कर दिया। उसे कांट्रेक्ट पर बुलाने वाले ने उसका पासपोर्ट लौटाने से मना कर दिया। कई दिन तक भटकने के बाद रशियन डांसर को आखिरकार पुलिस की मदद मिल ही गई। मामला जब पुलिस के पास पहुंचा तो तत्काल एक्शन लेते हुए बार संचालक को हवालात में बैठाकर विदेशी युवती का पासपोर्ट वापस दिलवाया और दूतावास को जानकारी भी दे दी।
यह है पूरा मामला
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रूस की रहने वाली युवती को तंग करने का मामला सामने आया है। गौरतलब है कि रूस के किरमिया की युवती यूलिया 24 अक्टूबर को रूस से दिल्ली आई थी। यूलिया (Russian Dancer News) को दिल्ली के एक युवक दीपू ने बार में डांस के लिए कांट्रेक्ट पर बुलाया था। उसे ग्वालियर के सिटी सेंटर स्थित एक बार में डांस के लिए भेज दिया और उसका पासपोर्ट जमानत के तौर पर अपने पास रख लिया था।
अश्लील डांस करने का डाला दबाव
यूलिया जब ग्वालियर पहुंची तो बार में उससे अश्लील डांस (नृत्य) कराने का दबाब डाला। लेकिन, यूलिया ने डांस करने से मना कर दिया। साथ ही वापस रूस लौटने के लिए अपना पासपोर्ट मांगा। लेकिन, बार संचालक और दीपू ने उसका पासपोर्ट लौटाने से मना कर दिया। 19 दिन ग्वालियर और दिल्ली भटकने के बाद यूलिया ग्वालियर SP ऑफिस पहुंचकर SP धर्मवीर सिंह यादव को पूरी घटना बताई।
एसपी ने तत्काल एक्शन लेते हुए बार संचालक को थाना यूनिवर्सिटी में बैठा लिया और दिल्ली में बैठे दीपू के कब्जे से पासपोर्ट ग्वालियर मंगवाया। पुलिस ने यूलिया को उसका पासपोर्ट सौंप दिया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि पीड़िता ने शिकायत दर्ज नहीं कराई लेकिन उसका पासपोर्ट दिल्ली से मंगाकर उसे दे दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Indore Crime News: बेटी को हुआ अचानक तेज पेट दर्द, जांच रिपोर्ट देख परिजनों के उड़ गए गए होश!
यह भी पढ़ें: CM Visit Cyber Headquarter: अचानक साइबर मुख्यालय पहुंचे सीएम, अधिकारियों से पूछा ऑनलाइन ठगी इतनी क्यों बढ़ रही है?