Indore Crime News: रसियन ने दिल्ली के तीन कारोबारियों को लगाया लाखों का चूना, मामला दर्ज
Indore Crime News: इंदौर। शहर के लसुड़िया थाना क्षेत्र में मौजूद एक कंपनी के संचालक पर पिछले दिनों एक रशियन ने कई तरह के आरोप लगाए थे। पूरे ही मामले में संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग की थी लेकिन अब रशियन के ऊपर ही कई तरह के आरोप लग रहे हैं तो वही दिल्ली के कुछ व्यापारी रशियन कारोबारी की शिकायत लेकर इंदौर पहुंचे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को दिल्ली के तीन व्यापारी एक करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी की शिकायत लेकर इंदौर पहुंचे।
कम पैसे दिए बगैर फरार
उन्होंने बताया कि दिल्ली में गौरव अहलावत ने उनसे काम कर लिया और पैसे दिए बगैर फरार हो गया। रशियन नागरिक गौरव अहलावत के खिलाफ केमको के डायरेक्टर करतार मोतियानी ने गौरव के ऊपर 2 करोड रुपए के गबन का आरोप लगाया। इस मामले में लसूड़िया पुलिस थाने में शिकायत भी की है । इस विवाद के बाद लगातार गौरव अहलावत के नए-नए कारनामे सामने आ रहे हैं । बुधवार को ऐसे ही तीन मामले और सामने आए। दिल्ली के तीन व्यापारी अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत लेकर इंदौर आए।
इन व्यापारियों में छोटे लाल व ज्योति पूरी दोनों निवासी दिल्ली के रहने वाले है, जिन्होंने आरोप लगाया है कि गौरव अहलावत ने अपनी दिल्ली स्थित कंपनी जी आर वी क्रिएशंस के लिए प्रिंटिंग और पैकेजिंग का काम कराया था। इसके एवरेज में 50 लाख रुपए देना थे लेकिन गौरव अहलावत ने उक्त काम करने के बाद छोटेलाल का फोन उठाना ही बंद कर दिया। जी आर वी क्रिएशन के पार्टनर गौरव, सुधीर व कृष्णावंती द्वारा देनदारी से बचने के लिए अपना पता भी बदल दिया गया ।
रशियन कारोबारी पर आरोप
दूसरे व्यापारी प्रदीप कुमार ने रशियन कारोबारी पर आरोप लगाए कि ओखला में प्राची प्रिंट एंड पैकेजिंग के नाम से फैक्ट्री है। यहां भी गौरव अहलावत ने प्रिंटिंग और पैकेजिंग का काम करा कर 21 लाख रुपए का चूना लगा दिया और पैसे दिए बगैर फरार हो गया। इसी तरह से तीसरे व्यापारी अजीत त्रिपाठी है, जिनका दिल्ली में चारवुड लास्टिक और साइ कारपोरेशन के नाम से व्यापार है ।
प्लास्टिक के खिलौने सप्लाई करते थे गौरव अहलावत ने इन्हें 30 लाख रुपए के खिलौने ले लिए और पैसे दिए बगैर फरार हो गए । फिलहाल तीनों व्यापारी न्याय की आस में इंदौर आए और बुधवार को इन्होंने इंदौर आकर अपने वकील से शिकायत तैयार करवाई। इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज कर अब पुलिस आरोपी के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करने जा रही है।
यह भी पढ़ें:
MP By Election: बुधनी और विजयपुर सीट के लिए बीजेपी के ये हैं बड़े कैंडिडेट, नाम ने सभी को चौंकाया