Sagar Crime News: कुएं में फंदे पर लटकी मिलीं देवरानी और जेठानी, पानी में उतराते मिले नानी-नातिन के शव
Sagar Crime News: सागर। जिले के देवरी थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के चार सदस्यों के शव कुएं में मिलने से सनसनी फैली गई। कुएं में दो महिलाओं के शव फांसी के फंदे पर लटके मिले और एक महिला और एक बच्ची का शव पानी में कुएं के अंदर उतराता हुआ मिला। सूचना मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कुएं से बाहर निकालकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चारों एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं, जिसमें दो देवरानी-जेठानी और दो शव नानी-नातिन के बताए जा रहे हैं।
सामूहिक आत्महत्या का बताया जा रहा मामला
मामला देवरी थाना क्षेत्र के कोपरा गांव का है। जानकारी के मुताबिक, भारती लोधी, आरती लोधी, भागवती लोधी और रोमिका लोधी के शव मिले हैं। इसमें भारती और आरती देवरानी-जेठानी हैं, जिनका शव फांसी पर कुएं के अंदर लटका मिला। वहीं, भागवती लोधी नानी और रोमिका नातिन है, जिनका शव कुएं में अंदर मिला। पुलिस ने शवों को बाहर निकलवाने के लिए एसडीईआरएफ की टीम को बुलाया। करीब 35 फीट गहरे कुएं से डेढ़ घंटे की कढ़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला गया। घटना की सूचना पर मौके पर सागर एसपी विकास शहवाल और एएसपी लोकेश सिन्हा भी घटनास्थल पर पहुंच गए और जांच की जा रही है।
जेल में हैं देवरानी और जेठानी के पति
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरती और भारती अपने मायके में रह रहीं थीं। ससुराल में एक नवविवाहिता ने जगह खाकर सुसाइड की थी, जिसमें उनके परिवार को आरोपी बनाया गया और इस मामले में दोनों बहनों जेठानी और देवरानी के पति जेल में बंद हैं। परिजनों के मुताबिक, नवविवाहिता के घरवाले आरती और भारती के घर जाकर उनके साथ गाली-गलौज करते थे और आए दिन विवाद करते थे। परेशान होकर दोनों ने यह खौफनाक कदम उठाया। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें: