Sagar Dalit Murder case: सागर में दलित की हत्या पर गर्मायी सियासत, पीड़ित परिवार के घर पहुंचे सीएम तो जीतू पटवारी ने करवाई राहुल गांधी से बात

Sagar Dalit Murder case: सागर। सागर के खुरई विधानसभा स्थित बरोदिया नोनागिर में दलित की हत्या और उसकी भतीजी की संदिग्ध मौत पर सियासत गरमा गई। मामला दलित से जुड़ा होने की वजह से कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी इसमें...
sagar dalit murder case  सागर में दलित की हत्या पर गर्मायी सियासत  पीड़ित परिवार के घर पहुंचे सीएम तो जीतू पटवारी ने करवाई राहुल गांधी से बात

Sagar Dalit Murder case: सागर। सागर के खुरई विधानसभा स्थित बरोदिया नोनागिर में दलित की हत्या और उसकी भतीजी की संदिग्ध मौत पर सियासत गरमा गई। मामला दलित से जुड़ा होने की वजह से कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी इसमें कूद गए। मामले में राहुल गांधी की एंट्री को चुनावी एजेंडा से जोड़कर बताया जा रहा है।

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सोमवार को बरोदिया नौनागिर गांव में अंजना अहिरवार के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी मंगलवार को बरोदिया नौनागिर पहुंचे और पीड़ित के परिजनों से मिले। पटवारी ने मामले पर सीबीआई जांच की मांग भी की। उन्होंने राहुल गांधी से (Sagar Dalit Murder case) पीड़ित परिवार के सदस्यों की फोन पर बात कराई। राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार के सदस्यों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।

क्या है पूरा मामला

अगस्त 2023 में बरोदिया नोनागिर गांव में युवक लालू अहिरवार की कुछ लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। इसी मामले में गवाह मृतक के चाचा राजेंद्र अहिरवार पर आरोपी पक्ष ने शनिवार रात धारदार हथियार से हमला कर दिया। इससे दूसरे दिन इलाज के लिए भोपाल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई। दोनों पक्ष राजीनामा को लेकर बातचीत (Sagar Dalit Murder case) के लिए इकट्ठा हुए। रविवार को राजेंद्र अहिरवार की मौत के बाद उनका शव भतीजी अंजना अहिरवार गांव लेकर आ रही थी। इसी दौरान वह खुरई के पास शव वाहन से कूद गई, जिसके अंजना गंभीर रूप से घायल हो गई और उसकी मौत हो गई।

पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह पर दिग्विजय ने सवाल उठाए

इस मामले में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने शिवराज सरकार में मंत्री और खुरई से विधायक भूपेंद्र सिंह को आढ़े हाथों लिया क्योंकि मामला उनके विधानसभासे जुड़ा है। दिग्विजय सिंह (Sagar Dalit Murder case) ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "कुछ समय पूर्व भूपेन्द्र सिंह जी ने अंजना अहिरवार व उसके काका मोहन अहिरवार को नितिन अहिरवार हत्या प्रकरण में समझौता कराने के लिए अपने निवास खुरई बुलाया था। पीड़ित परिवार को बैठने के लिए भी नहीं कहा गया। आज मुख्यमंत्री जी इन्हें साथ ले जाकर शायद अच्छे ढंग से समझाकर ही आए होंगे, देखते हैं।"

दिग्विजय सिंह भी कर चुके मुलाकात

अंजना की मौत के बाद पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी बरोदिया गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात (Sagar Dalit Murder case) की। उन्होंने इस मामले में कलेक्टर-एसपी को तत्काल हटाए जाने की मांग की। दिग्विजय सिंह ने कहा था कि अगस्त 2023 में हुई लालू अहिरवार की हत्या में उसके चाचा राजेंद्र अहिरवार, बहन अंजना अहिरवार और मां गवाह थीं। चाचा की हत्या हो चुकी है और बहन अंजना अहिरवार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। इसका मतलब है कि लालू अहिरवार हत्याकांड के गवाहों में सिर्फ उसकी मां बची है।

मामले ने तूल पकड़ा तो सीएम मोहन आए एक्शन में

मामला दलित हत्याकांड से जुड़ा है। मामले ने तूल पकड़ा तो प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव भी दलित (Sagar Dalit Murder case) के घर पहुंचे। घर वालो को न्याय का भरोसा दिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बरोदिया नोनागिर में पुलिस चौकी खोली जाएगी। वहीं, मृतक राजेंद्र अहिरवार के परिवार को 8,25,000 रुपए की आर्थिक सहायता देने की बात कही। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आधी राशि खाते में जमा करने की घोषणा की गई । शेष आधी राशि चालान प्रस्तुत होने पर दी जाएगी।

कांग्रेस ऐसी दुखद घटना पर राजनीति न करे

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी ऐसा प्रयास करें कि ऐसी घटना न हो। राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ है। यहां पर बार-बार घटनाएं हो रही हैं। इसके लिए पुलिस चौकी का इंतजाम करेंगे, ताकि दोबारा ऐसी घटना ना हो। इस मामले में हम निष्पक्ष जांच कर रहे हैं। कांग्रेस ऐसी दुखद घटना पर राजनीति न करे। (Sagar Dalit Murder case)

यह भी पढ़ें: MP Crime: छिंदवाड़ा में एक ही परिवार के 8 लोगों हत्या, सागर में युवती की एंबुलेंस से गिरकर संदिग्ध मौत के बाद मध्यप्रदेश में सियासी घमासान

Tags :

.