मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Sagar IT Raid: पूर्व विधायक और भाजपा नेता के घर आयकर का छापा

जिन कारोबारियों के यहां आयकर विभाग की टीम ने छापे मारे हैं, उनमें भाजपा के पूर्व विधायक हरवंशसिंह भी शामिल है।
06:16 PM Jan 05, 2025 IST | MP First

Sagar IT Raid: सागर। मध्य प्रदेश में सागर जिले के बंडा से पूर्व विधायक और भाजपा जिला अध्यक्ष की रेस में शामिल हरवंश सिंह राठौर सहित तीन कारोबारियों के मकान पर रविवार सुबह आयकर विभाग की टीमें छापा मारने पहुंची। सुबह करीब 8 बजे भोपाल से करीब दस गाड़ियों से आयकर की टीमें सागर पहुंचीं और अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की।

छापे की खबर मिलते ही इलाके में मचा हडकंप

जिन कारोबारियों के यहां आयकर विभाग की टीम ने छापे मारे हैं, उनमें भाजपा के पूर्व विधायक हरवंशसिंह भी शामिल है। बता दें कि इस समय सागर से बीजेपी जिला अध्यक्ष की दौड़ में पूर्व विधायक हरवंशसिंह का नाम सबसे आगे है। आज आयकर अफसरों ने सदर क्षेत्र में स्थित राठौर के बंगले पर पहुंची। बीडी उद्योगपति और पूर्व बीजेपी विधायक हरवंश सिंह राठौर के आवास राठौर बंगले पर आयकर छापे (Sagar IT Raid) की खबर मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। विभाग की टीमें गेट बंद कर बंगले में सर्वे की कार्रवाई कर रही हैं।

उमा भारती सरकार में मंत्री रह चुके हैं हरवंश सिंह के पिता

इसी के साथ आयकर विभाग (Sagar IT Raid) की टीम परकोटा स्थित पूर्व बीजेपी पार्षद और बीडी कारोबारी राजेश केशरवानी एवं बीमा एजेंट तथा प्रापर्टी डीलर राकेश छाबड़ा के घर भी छापा मारकर सर्वे किया। रविवार सुबह हुई इस कार्यवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पूर्व विधायक हरवंश सिंह के पिता स्वर्गीय हरनाम सिंह राठौर उमा भारती सरकार में पीएचई मंत्री रह चुके हैं। हरनाम सिंह के बेटे हरवंश सिंह भी इस समय भाजपा जिला अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

Central GST Raid: सेंट्रल जीएसटी का छापा, सेंचुरी डेवलपर ने टैक्स में किया फर्जीवाड़ा, वसूला जाएगा ढाई करोड़ रुपए टैक्स

Saurabh Sharma ED Raid: RTO आरक्षक सौरभ शर्मा के घर पर अब ईडी ने मारा छापा, सौ से ज्यादा अफसरों की टीम पहुंची

Gwalior ED Raid: RTO के करोड़पति पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों पर ED और इनकम टैक्स की रेड, मिले कई अहम दस्तावेज!

Tags :
Harvansh Singh Rathoreincome tax raidIT Raid in SagarIT Raid on BJP leaderIT Rain in MPMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsSagar IT Raidएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article